Advertisement

IPL 2022

IPL 2022: मोहसिन से लेकर उमरान तक... आईपीएल के मौजूदा सीजन में धमाल मचा रहे अनकैप्ड प्लेयर्स

aajtak.in
  • 25 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST
  • 1/8

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में अनकैप्ड खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते फैन्स के दिलों में जगह बना ली है. अनकैप्ड खिलाड़ी उन्हें कहा जाता है जिनका अबतक इंटरनेशनल डेब्यू नहीं हुआ है. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में-

  • 2/8

राहुल त्रिपाठी- रांची में जन्मे इस क्रिकेटर ने आईपीएल 2022 में 14 मैचों में 158.24 के शानदार स्ट्राइक रेट से 413 रन बनाए जिसमें तीन अर्धशतक शामिल थे. सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी का बेस्ट प्रदर्शन मुंबई इंडियंस के खिलाफ रहा, जहां उन्होंने 172.73 की प्रभावशाली स्ट्राइक रेट से 44 गेंदों में 76 रन बनाए. आईपीएल में शानदार खेल दिखाने के बावजूद इस  बल्लेबाज को टी20 सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया है.

  • 3/8

मोहसिन खान- लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने अपने डेब्यू सीजन काफी शानदार गेंदबाजी की है. मोहसिन ने टीम के लिए अबतक आठ मैचों में 5.93 के इकोनॉमी रेट से 13 विकेट चटकाए हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मोहसिन ने 16 रन देकर चार विकेट चटकाए, जो आईपीएल में उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा.

Advertisement
  • 4/8

अर्शदीप सिंह- पंजाब किंग्स (PBKS)के इस क्रिकेटर ने 14 मैचों में 7.70 के इकोनॉमी रेट से 10 विकेट लिए. मौजूदा सीजन में अर्शदीप का बेस्ट प्रदर्शन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आया, जहां उन्होंने 37 रन देकर तीन विकेट चटकाए. अर्शदीप ने पूरे सीजन में डेथ ओवरों में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया. इस प्रदर्शन के चलते अर्शदीप को आगामी टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है.

  • 5/8

उमरान मलिक- सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने पूरे सीजन में अपनी रफ्तार एवं बाउंस से विपक्षी खिलाड़ियों को परेशान किए रखा. उमरान ने 14 मैचों में 20.18 की औसत से कुल 22 विकेट चटकाए. इस दौरान उमरान का बेस्ट प्रदर्शन गुजरात टाइटन्स के खिलाफ रहा, जहां उन्होंने 25 रन देकर 5 विकेट चटकाए. उमरान मलिक को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है.

  • 6/8

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाज रिंकू सिंह को आईपीएल 2022 में महज सात मुकाबलों में भाग लेने का मौका मिला, लेकिन उन्होंने इस दौरान काफी शानदार प्रदर्शन किया. लखनऊ के खिलाफ रिंकू ने महज 15 गेंदों पर 40 रन जड़कर टीम  को लगभग जीत दिला थी. रिंकू की यह पारी फैन्स के जेहन में सदा के लिए बस चुकी है.आईपीएल 2022 में रिंकू ने सात मैचों में 34.80 की औसत से 174 रन बनाए.

Advertisement
  • 7/8

तिलक वर्मा- पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) का आईपीएल 2022 में प्रदर्शन निराशाजनक हो, लेकिन तिलक वर्मा टीम के लिए स्टार बनकर उभरे. तिलक ने अब तक 13 मैचों में 131.02 के स्ट्राइक रेट से 397 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक भी निकले हैं और  61 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा है. क्रिकेट विश्लेषकों के मुताबिक तिलक वर्मा निकट भविष्य में टीम इंडिया के लिए खेल सकते हैं.

  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: (bcci/ipl)

Advertisement
Advertisement