इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) जारी है और हर रोज़ रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. आईपीएल में खेल से इतर एंटरनेटमेंट का तड़का भी लगता है. आईपीएल के बीच ही टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर और कोलकाता नाइट राइडर्स के हिस्सा वेंकटेश अय्यर सुर्खियां बटोर रहे हैं.
वेंकटेश अय्यर ने हाल ही में साउथ एक्ट्रेस प्रियंका जावलकार की फोटो पर एक कमेंट किया, जो वायरल हो गया. इसी के बाद दोनों के बीच की एक चैट सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं और फैन्स अलग-अलग कयास लगा रहे हैं.
दरअसल, प्रियंका जावलकार ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर डाली जिसपर वेंकटेश अय्यर ने कमेंट किया ‘Cute’. इसके बाद प्रियंका ने भी जवाब दिया और लिखा कि कौन? तुम? दोनों की यही चैट सुर्खियां बटोर रही हैं.
बता दें कि प्रियंका जावलकार साउथ की फेमस एक्ट्रेस हैं. वह टैक्सीवाला, काला वरम आए समेत कई फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं. प्रियंका ने साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के साथ भी काम किया है.
इंस्टाग्राम पर भी प्रियंका की काफी फैन फॉलोइंग है और करीब एक मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. प्रियंका लगातार अपने फैन्स के लिए नई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं.
अगर वेंकटेश अय्यर की बात करें तो वह अभी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल में खेल रहे हैं. हालांकि, इस सीजन में अभी तक वह फ्लॉप ही साबित हुए हैं. वेंकटेश ने तीन पारियों में 16, 10 और 3 रन ही बनाए हैं. इस साल कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश को 8 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.
पिछले आईपीएल में यूएई में खेली गई 10 पारियों में वेंकटेश अय्यर ने धमाल कर दिया था. सिर्फ 10 पारियों में 370 रन बनाकर वेंकटेश अय्यर छा गए थे. जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया का भी बुलावा आया और उनका वनडे, टी-20 में डेब्यू हुआ.
All Photos: Instagram