इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में मंगलवार को रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला हुआ. राजस्थान की टीम ने इस मैच में पहले बैटिंग की, उसके कुछ विकेट जल्दी भी गिरे. लेकिन इस बीच शुरुआत में ही एक छोटा कन्फ्यूजन भी देखने को मिला. इस वाकये में विराट कोहली भी शामिल रहे.
दरअसल, राजस्थान की पारी के 10वें ओवर की आखिरी बॉल पर जब हर्षल पटेल ने बॉल डाली तो राजस्थान के देवदत्त पडिक्कल ने ऊंचा शॉट खेला. मिड ऑफ पर खड़े पूर्व कप्तान विराट कोहली ने पीछे हटते हुए एक मुश्किल कैच को पकड़ लिया. विराट ने बॉल ऐसे लपकी कि मुश्किल कैच भी आसान लगा.
दर्शक विराट कोहली के इस कैच पर तालियां बजा रहे थे, लेकिन तभी एक सुपरड्रामा भी हुआ. दरअसल, जब आरसीबी की टीम जश्न मना रही थी और देवदत्त पडिक्कल ड्रेसिंग रूम जाने के लिए बाउंड्री पार कर चुके थे. तब अंपायर ने उन्हें वापस बुलाया.
दरअसल, अंपायर एक बार नो-बॉल और कैच को दोबारा चेक करना चाहते थे. ऐसे में चौथे अंपायर ने देवदत्त पडिक्कल को मैदान पर वापस भेजा और बाउंड्री के पास खड़े रखा. दूसरी ओर बल्लेबाजी करने आए कप्तान संजू सैमसन को भी अंपायर समझाने लगे.
इधर विराट कोहली और आरसीबी के अन्य प्लेयर्स अंपायर से पूरा मसला समझने लगे. बाद में जब थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखा और चेक किया कि कैच पूरी तरह से सही है. तब जाकर ये कन्फ्यूजन खत्म हुआ. देवदत्त पडिक्कल ने अपनी पारी में 29 बॉल खेलीं और 37 रन बनाए.
विराट कोहली ने जब ये कैच पकड़ा तब उनका एग्रेशन भी मैदान पर दिखाई दिया. लेकिन उसके बाद जब अंपायर ने इसे दोबारा चेक करने की कोशिश की और फिर थर्ड अंपायर ने इसे आउट करार दिया तब विराट कोहली हल्का-सा मुस्करा भी दिए. कैच का वीडियो भी देख सकते हैं...
आपको बता दें कि विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी पहले ही छोड़ चुके हैं और फाफ डु प्लेसिस टीम के कप्तान हैं. हालांकि, विराट कोहली ही इस वक्त ना सिर्फ आरसीबी बल्कि आईपीएल के सबसे बड़े प्लेयर्स में से एक हैं.
ALL Photos: IPLT20.COM and Screenshots