IPL 2022 सीजन के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपने स्टार प्लेयर ग्लेन मैक्सवेल को शादी की पार्टी दी है. इस पार्टी में टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और बाकी खिलाड़ी भी जमकर मस्ती करते नजर आए. कोहली ब्लैक कुर्ता और व्हाइट पजामा में नजर आए.
पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें साउथ इंडियन फिल्म 'पुष्पा' का गाना 'ऊ अंटावा' बजता सुनाई दे रहा है. इसमें विराट कोहली पुष्पा फिल्म के हीरो के अंदाज में डांस करते दिखाई दे रहे हैं.
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने भारतीय विनी रमन के साथ पिछले ही महीने 27 मार्च को तमिल रीति से शादी की थी. 27 अप्रैल को शादी का एक महीना पूरा होने की खुशी में आरसीबी फ्रेंचाइजी ने मैक्सवेल को यह पार्टी दी.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए आईपीएल खेलने वाले मैक्सवेल भारतीय मूल की विनी को साल 2017 से ही डेट कर रहे थे. हालांकि, दोनों ने कुछ दिन पहले ही शादी की थी, लेकिन इस बार तमिल रीति से शादी की.
कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ पार्टी में पहुंचे थे. अनुष्का ने दो तस्वीरें भी शेयर की हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- बायो-बबल में वेडिंग कार्यक्रम! अब मुझे लगता है कि मैं हर कार्यक्रम और त्योहार बायो-बबल में ही मनाते देख रही हूं.
इस पार्टी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के नए कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी परिवार के साथ पहुंचे. साउथ अफ्रीका के स्टार प्लेयर डु प्लेसिस के साथ उनकी पत्नी इमारी विसेर, दोनों बेटियां एमिली और जोई भी नजर आईं. इमारी साड़ी और डु प्लेसिस कुर्ता-पजामा में नजर आए.
मैक्सवेल को आईपीएल मेगा नीलामी से पहले उनकी फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रिटेन किया था. मौजूदा सीजन में आरसीबी ने अब तक 9 मैच खेले, जिसमें 5 में जीत दर्ज की और चार में उसे हार मिली है. पॉइंट्स टेबल में टीम अभी 5वें नंबर पर है.
All Photo Credit: Instagram and Twitter.