इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ियों की मस्ती जारी है. स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की हाल ही में शादी हुई है और वह इसी वजह से टीम के साथ देरी से जुड़े थे. लेकिन अब टीम मैनेजमेंट ने ग्लेन मैक्सवेल के लिए स्पेशल पार्टी दी.
ग्लेन मैक्सवेल ने भारतीय मूल की विनी रमन के साथ शादी की है. दोनों की शादी मार्च में दो बार हुई, जिसमें एक बार तमिल रिति रिवाज से और एक बार क्रिश्चियन रिवाज़ से दोनों ने शादी की. अब जब मैक्सवेल टीम के साथ जुड़े हैं, तब आरसीबी ने जमकर धमाल मचाया.
आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली आरसीबी द्वारा आयोजित इस पार्टी में छाए रहे. विराट कोहली ने टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ मिलकर जमकर डांस किया. पुष्पा फिल्म के ऊ अंटावा गाने पर डांस करते हुए विराट कोहली का वीडियो वायरल भी हो रहा है.
विराट कोहली के साथ शहबाज़ अहमद और अन्य सभी खिलाड़ी इस गाने पर डांस कर रहे हैं. इसके अलावा विराट कोहली टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस के साथ डांस करते हुए भी दिखे.
विराट के अलावा टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी छाए रहे. गुलाबी कुर्ता पहने हुए फाफ डु प्लेसिस पूरे देसी अंदाज़ में दिखे. उनके साथ उनकी वाइफ इनारी और बच्चे थे. इनारी ने इस खास मौके के लिए देसी लुक अपनाया और हरी साड़ी पहनी हुईं नज़र आईं.
ग्लेन मैक्सवेल आरसीबी के स्टार प्लेयर हैं और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की भी रीढ़ हैं. भारत में मैक्सवेल की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है और अब वह एक तरह से भारत के दामाद भी हो गए हैं.
विनी रमन मूल रूप से तमिल परिवार से आती हैं. दोनों ने साल 2020 में ही सगाई कर ली थी, लेकिन कोरोना काल के कारण शादी थोड़ा लेट हुई.
All Photos: RCB Instagram Account