Advertisement

IPL 2022

Virat Kohli IPL 2022: 100 मैच से एक भी शतक नहीं लगा पाए किंग कोहली, क्या मानेंगे रवि शास्त्री की सलाह?

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:20 AM IST
  • 1/8

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की बुरी फॉर्म अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बाद अब लीग मैचों में भी जारी है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में 19 अप्रैल को विराट कोहली गोल्डन डक पर आउट हुए. पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले में विराट कोहली पहली बॉल पर बिना खाता खोले हुए आउट हुए.

  • 2/8

विराट कोहली पहले ही शतकों के सूखे से जूझ रहे हैं, लेकिन अब उनके बल्ले से रन भी नहीं निकल रहे हैं. हाल ये हो गया है कि बड़ी और लगातार सेंचुरी जड़ने के लिए मशहूर विराट कोहली पिछले 100 मैच में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं. 
 

  • 3/8

विराट कोहली का आखिरी शतक साल 2019 में आया था, उसके बाद से वह किसी अंतरराष्ट्रीय या आईपीएल मैच में कोई शतक नहीं लगा पाए हैं. इनमें 17 टेस्ट मैच, 21 वनडे मैच, 25 टी-20 और 37 आईपीएल के मैच शामिल हैं. 

Advertisement
  • 4/8

विराट कोहली मौजूदा वक्त के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं, लेकिन पिछले तीन साल से वह अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. विराट कोहली के नाम अभी तक कुल 70 इंटरनेशनल शतक हैं, इनमें 43 वनडे और 27 टेस्ट शतक शामिल हैं. 

  • 5/8

अगर आईपीएल 2022 की ही बात करें तो इस सीजन में अभी तक विराट कोहली 7 मैच में 119 रन ही बना पाए हैं. इनमें उनका सर्वाधिक स्कोर 48 का रहा है, जबकि औसत 19.83 हो गया है. पिछले मैच में विराट कोहली गोल्डन डक पर आउट हुए थे. 

  • 6/8

विराट कोहली की इसी फॉर्म के बीच टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री का अहम बयान आया. रवि शास्त्री ने कहा है कि विराट कोहली दिमागी तौर पर पक चुके हैं और अब उन्हें एक लंबे आराम की जरूरत है. रवि शास्त्री ने विराट कोहली को इंग्लैंड दौरे से पहले पूरी तरह आराम की सलाह दी, जिसमें वह क्रिकेट से दूर रहें. 

Advertisement
  • 7/8

किंग विराट कोहली जिस तरह की फॉर्म से जूझ रहे हैं, उससे उनके फैन्स भी परेशान हैं. विराट कोहली का बल्ला काफी वक्त से रुठा है और पिछले साल के बाद से ही उनकी कप्तानी भी चली गई. पहले उन्होंने टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ी, फिर उनसे वनडे की कप्तानी ले ली गई और इस साल उन्होंने खुद ही टेस्ट की कप्तानी छोड़ दी थी. 

  • 8/8

All Photos: @Getty Images

Advertisement
Advertisement