Advertisement

IPL 2022

Who is Mukesh Choudhary IPL 2022: कौन है डेब्यू करने वाले मुकेश चौधरी? CSK के लिए थे नेट बॉलर, अब बदली किस्मत

aajtak.in
  • मुंबई,
  • 31 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:03 PM IST
  • 1/8

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का आगाज हो चुका है. गुरुवार (31 मार्च) को महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने सीजन में अपना दूसरा मैच खेला. मैच में चेन्नई टीम के कप्तान रवींद्र जडेजा ने अहम बदला कर युवा प्लेयर मुकेश चौधरी को प्लेइंग-11 में मौका दिया.

  • 2/8

इसी के साथ तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी को आईपीएल में डेब्यू का मौका भी मिला. वह लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर हैं. इस अनकैप्ड प्लेयर को चेन्नई सुपर किंग्स ने मेगा ऑक्शन में बेहद सस्ते में खरीदा है. चेन्नई टीम ने मुकेश को 20 लाख रुपए बेस प्राइस पर टीम में शामिल किया.

  • 3/8

यहां देखने वाली बात यह है कि मुकेश चौधरी इससे पहले चेन्नई टीम में बतौर नेट बॉलर रह चुके हैं. यानी चेन्नई टीम के खिलाड़ी पहले से ही मुकेश की धारदार गेंदबाजी से वाकिफ थे. रणनीति के तहत ही सीएसके ने नीलामी में मुकेश को खरीदा.

Advertisement
  • 4/8

चेन्नई सुपर किंग्स ने मुकेश का एक वीडियो मैसेज शेयर किया. इसमें मुकेश ने बताया कि वह बतौर नेट बॉलर चेन्नई टीम से पहले ही जुड़ चुके थे. इस युवा गेंदबाज ने कहा कि सबसे पहले जब चेन्नई टीम से फोन आया तो मैंने हां कर दी. तब मैं काफी उत्साहित था.

  • 5/8

25 साल के गेंदबाज मुकेश ने वीडियो मैसेज में कहा- मैं टीम से जुड़ने के उत्साहित था. मैं नेट बॉलर था, लेकिन मजा आ रहा था कि मैं सब लोगों से मिलूंगा और देखूंगा कि कैसे खेलते हैं सब लोग. मेरी फेवरेट टीम शुरू से ही चेन्नई ही रही है.

  • 6/8

राजस्थान के भिलवाड़ा के रहने वाले मुकेश ने कहा कि शायद 2013 की बात है. ड्वेन ब्रावो ने केकेआर के खिलाफ आखिर में सिक्स मारकर जिताया था. तब से मुझे चेन्नई टीम पसंद थी. बाकी सभी को तो माही भाई की वजह से चेन्नई पसंद ही आती है. रात को एक भी मैच मिस नहीं करता था.

Advertisement
  • 7/8

तेज गेंदबाज मुकेश ने 13 फर्स्ट क्लास और 12 लिस्ट-ए मैच खेले हैं. साथ ही वे अब तक 12 घरेलू टी20 मुकाबले भी खेल चुके हैं. चेन्नई टीम मैनेजमेंट बॉलिंग स्क्वॉड में एक लेफ्ट आर्म पेसर को खिलाना चाहते था, इसलिए मुकेश को मौका दिया.

  • 8/8

All Photo Credit: Twitter.

Advertisement
Advertisement