IPL Mega Auction 2022: इंडियम प्रीमियर लीग (IPL) के लिए दूसरे दिन हुई नीलामी में कई खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसा है. इनमें एक खिलाड़ी वेस्टइंडीज के रोमारियो शेफर्ड भी हैं. उन्हें खरीदने के लिए आईपीएल टीमों के बीच जमकर होड़ मच गई.
रोमारियो शेफर्ड के लिए आईपीएल ऑक्शन में टीमों ने अपनी तिजोरी खोल दी. वेस्टइंडीज़ के इस बॉलर के लिए बोली 75 लाख रुपये से शुरू हुई थी. अंत में उन्हें बेस प्राइस की 10 गुना ज्यादा कीमत मिली.
रोमारियो को खरीदने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिली. आखिर में सनराइजर्स हैदराबाद ने ही 7.75 करोड़ रुपये में रोमारियो को अपने साथ कर लिया.
27 साल के रोमारियो शेफर्ड पहली बार आईपीएल में खेलते दिखाई देंगे. पहली ही बार में उन्हें उम्मीद से 10 गुना ज्यादा रकम मिल गई है. अब वह सनराइजर्स के लिए खेलते नजर आएंगे.
बड़ी बात यह है कि रोमारियो ने अब तक वेस्टइंडीज के बाहर कोई भी क्रिकेट लीग नहीं खेला है. उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए अब तक 10 वनडे और 14 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. जबकि CPL में गयाना अमेजन वॉरियर्स की ओर से अब तक 30 मुकाबलों में हिस्सा लिया है.
रोमारियो का जन्म 26 नवंबर 1994 को गयाना में हुआ था. उन्होंने गयाना के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने के बाद नवंबर 2019 में ही नेशनल टीम वेस्टइंडीज के लिए डेब्यू किया. तेज गेंदबाजी के अलावा लंबे छक्के लगाना, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना रोमारियो की ताकत है.
रोमारियो ने अब तक 10 वनडे और 14 टी20 खेले. उन्होंने वनडे में 80 रन बनाए और 8 विकेट झटके हैं. टी20 में उनके नाम 12 विकेट और 117 रन दर्ज हैं. वनडे में रोमारियो एक फिफ्टी भी जमा चुके हैं.
All Photo Credit: Instagram.