Advertisement

IPL 2022

IPL 2022: चहल ने विकेट लेकर धनश्री को दिया फ्लाइंग किस, स्टैंड में बैठी वाइफ का दिखा ये रिएक्शन

aajtak.in
  • पुणे,
  • 02 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST
  • 1/8

भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में जलवे बिखेरते नजर आ रहे हैं. चहल जहां राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम के लिए खेल रहे हैं, तो धनश्री स्टेडियम में ऑडियंस के बीच बैठकर पति को सपोर्ट करती नजर आती हैं.

  • 2/8

धनश्री वर्मा पेशे से डेंटिस्ट और यूट्यूबर हैं. वह लगातार डांस के वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं. इस बार उन्होंने IPL Mini Vlog बनाया है. इसमें उन्होंने पहला वीडियो भी शेयर किया है, इसमें वे राजस्थान का पहला मैच देखते हुए दिखाई दे रही हैं.

  • 3/8

राजस्थान रॉयल्स ने अपना पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 29 मार्च को खेला था. इस मुकाबले में राजस्थान ने 61 रन की बड़ी जीत दर्ज की थी. इस मैच में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 3 अहम विकेट झटके थे और जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

Advertisement
  • 4/8

हैदराबाद के खिलाफ मैच में विकेट लेने के बाद युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा को फ्लाइंग किस भी दिया था. यह वाकया कैमरे में कैद हो गया. वहीं, धनश्री मैच का लुत्फ उठाती हुई दिखीं. वे स्टैंड में मौजूद रहीं और पोज़ देती हुई दिखीं.

  • 5/8

हैदराबाद के खिलाफ चहल ने 4 ओवरों में 22 रन देकर 3 विकेट झटके थे. राजस्थान फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में युजवेंद्र चहल को खरीदा था. इसके लिए 6.50 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी. चहल पिछले सीजन में विराट कोहली की RCB टीम से खेले थे.

  • 6/8

धनश्री एक अच्छी कोरियोग्राफर भी हैं. लॉकडाउन में डांस क्लास के दौरान ही चहल की धनश्री से मुलाकात हुई थी. यहीं से दोनों में प्यार परवान चढ़ा और कुछ ही दिनों में दोनों शादी के बंधन में बंध गए. दोनों ने 22 दिसंबर 2020 को शादी की थी.

Advertisement
  • 7/8

युजवेंद्र चहल और धनश्री की पिछले साल ही 22 दिसंबर को शादी की पहली सालगिरह थी. इसी को सेलेब्रेट करने के लिए दोनों जम्मू-कश्मीर पहुंचे थे. चहल और धनश्री करीब दो हफ्ते से ज्यादा समय तक जम्मू-कश्मीर में घूमे थे.

  • 8/8

All Photo Credit: Instagram.

Advertisement
Advertisement