Advertisement

IPL 2022: एरॉन फिंच का आईपीएल में अजब रिकॉर्ड, 9 टीमों से खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने

कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ने के साथ ही एरॉन फिंच ने आईपीएल में एक अजब रिकॉर्ड बना दिया है. वह इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा 9 टीम से खेलने वाले पहले प्लेयर बन गए हैं...

Aaron Finch (File Photo) Aaron Finch (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:41 AM IST
  • IPL 2022 सीजन का आगाज 26 मार्च से होगा
  • KKR ने एरॉन फिंच को बेस प्राइस पर खरीदा

ऑस्ट्रेलियाई सीमित ओवर्स टीम के कप्तान एरॉन फिंच के लिए हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से एक अच्छी खबर सामने आई. उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खरीद लिया है. बता दें कि फिंच को आईपीएल 2022 की मेगा ऑक्शन में किसी ने नहीं खरीदा था. वह अनसॉल्ड रहे थे.

कोलकाता टीम से जुड़ने के साथ ही एरॉन फिंच ने आईपीएल में एक अजब रिकॉर्ड बना दिया है. वह इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा 9 टीम से खेलने वाले पहले प्लेयर बन गए हैं. हालांकि, अब भी तीन टीमें ऐसी हैं, जिनसे फिंच अब तक नहीं खेले हैं.

Advertisement

अब तक इन 8 टीमों से खेल चुके हैं फिंच

फिंच अपनी 9वीं टीम कोलकाता के लिए खेलते नजर आएंगे. इससे पहले वह इन 8 टीमों के साथ खेल चुके हैं. यह टीमें दिल्ली डेयरडेविल्स, गुजरात लॉयन्स, किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स), मुंबई इंडियंस, पुणे वॉरियर्स, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलैंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद हैं.

फिंच इन 3 टीमों से अब तक नहीं खेले

हालांकि एरॉन फिंच अब तक चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जॉयंट्स टीम से नहीं खेले हैं. गुजरात और लखनऊ 2022 सीजन में पहली बार टूर्नामेंट में उतरेंगी. जबकि चेन्नई पहले सीजन से मौजूद है और 4 बार खिताब जीत चुकी है.

फिंच ने आईपीएल में 87 मैच खेल

2022 सीजन के लिए फिंच का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपए था. उन्होंने मेगा ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला था. फिंच मौजूदा आईपीएल सीजन में केकेआर टीम में इंग्लिश बल्लेबाज एलेक्स हेल्स की जगह लेंगे, जिन्होंने बॉयो-बबल की थकावट का हवाला देते हुए टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया था. फिंच ने अब तक आईपीएल में 87 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 25.70 की एवरेज से 2000 से अधिक रन बनाए, जिसमें 14 अर्धशतक शामिल रहे.

Advertisement

आईपीएल 2022 सीजन का आगाज 26 मार्च से होगा. फाइनल 29 मई को खेला जाएगा. सीजन का ओपनिंग मैच दो बार की आईपीएल चैम्पियन केकेआर और 4 बार की विजेता चेन्नई टीम के बीच होगा. केकेआर की कमान श्रेयस अय्यर के हाथ में होगी, जबकि सीएसके की कप्तानी एमएस धोनी ही कर रहे हैं. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement