Advertisement

IPL 2022: इस सीजन में कितने रन बनाएंगे विराट कोहली? एबी डिविलियर्स ने की बड़ी भविष्यवाणी

विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी छोड़ चुके हैं. ऐसे में इस बार वह बतौर बल्लेबाज ही टीम का हिस्सा हैं. विराट को लेकर उनके पूर्व साथी एबी डिविलियर्स ने बड़ा बयान दिया है.

Virat Kohli, AB De Villiers (File Pic) Virat Kohli, AB De Villiers (File Pic)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST
  • विराट कोहली को लेकर एबी डिविलियर्स का बयान
  • 'इस सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाएंगे कोहली'

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे स्पेशल जोड़ी में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) और एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) इस बार साथ नहीं हैं. डिविलियर्स क्रिकेट के हर फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं, ऐसे में वह टीम के साथ जुड़ नहीं पाए. हालांकि, उन्होंने अपने दोस्त विराट कोहली को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है. 

साउथ अफ्रीका के लीजेंड क्रिकेटर एबी डिविलियर्स का कहना है कि विराट कोहली इस सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाएंगे. उन्होंने कहा कि अब फाफ टीम के कप्तान हैं, ऐसे में विराट कोहली से काफी प्रेशर रिलीज़ हुआ है. यही वजह है कि इस बार विराट कोहली से उम्मीदें बढ़ जाती हैं. कोहली इस बार के सीजन में 600 से ज्यादा रन बना सकते हैं.

Advertisement

बता दें कि विराट कोहली ने इस सीजन के पहले मैच में सिर्फ 29 बॉल में 41 रनों की पारी खेली थी. पंजाब किंग्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जमकर रन बरसाए थे और 205 का स्कोर बनाया था. हालांकि, फिर भी पंजाब की टीम जीत गई थी. 

विराट कोहली लंबे वक्त से एक बुरे पैच से गुज़र रहे हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट हो या फिर लीग क्रिकेट उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. यही वजह है कि हर किसी की नज़रें उनपर ही टिकी हैं. क्योंकि इस बार वह कप्तानी भी छोड़ चुके हैं, ऐसे में बतौर बल्लेबाज वह खुलकर खेल पाएंगे. 

अगर रिकॉर्ड की बात करें तो विराट कोहली के नाम आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. विराट कोहली के आईपीएल में 208 मैच में कुल 6324 रन हैं. विराट कोहली के नाम आईपीएल में कुल पांच शतक हैं. विराट के नाम ही आईपीएल के किसी एक सीज़न में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement