
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मुकाबला हुआ. चेन्नई सुपर किंग्स की बैटिंग एक बार फिर फेल रही, लेकिन हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा ने कमाल कर दिया.
21 साल के अभिषेक शर्मा ने चेन्नई के खिलाफ ताबड़तोड़ फिफ्टी जमाई. लेकिन इस दौरान एक जबरदस्त वाक्या भी हुआ, क्योंकि अभिषेक शर्मा को अपनी पारी में एक नहीं दो बार फिफ्टी पूरी करनी पड़ी. अभिषेक शर्मा ने अपनी पारी में कुल 75 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के और 5 चौके शामिल थे.
दरअसल, हैदराबाद की पारी के 12वें ओवर में अभिषेक शर्मा ने भाग कर दो रन लिए. वह 48 पर थे और ऐसे में उन्होंने फिफ्टी पूरे होने का जश्न मनाया और बैट हवा में लहरा दिया. हैदराबाद के खिलाड़ियों ने भी अभिषेक शर्मा के लिए तालियां बजाईं.
लेकिन इसके तुरंत बाद जब रिप्ले चला, तब मालूम पड़ा कि वह शॉर्ट रन था. यानी अभिषेक शर्मा ने अपना रन पूरा ही नहीं किया था और क्रीज़ के बाहर से ही बल्ला रखकर दौड़ आए थे. ऐसे में इसे शॉर्ट रन घोषित किया गया.
ऐसे में अभिषेक शर्मा को अगली बॉल पर फिर से अपनी फिफ्टी पूरी करनी पड़ी. अगली ही बॉल पर अभिषेक शर्मा ने सिंगल लिया और फिफ्टी पूरी कर एक बार फिर से बल्ला हवा में लहराया, जश्न मनाया.
चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 154 का स्कोर बनाया था. जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद को शानदार शुरुआत मिली और अभिषेक शर्मा-केन विलियमसन की जोड़ी ने कमाल कर दिया.