Advertisement

IPL 2022: जब पोलार्ड से टकरा गया 22 साल का ये इंडियन प्लेयर, Video

मैच में मुंबई टीम ने 6 विकेट पर 151 रन बनाए थे. जवाब में बेंगलुरु टीम ने 18.3 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर 152 रन बनाते हुए मैच जीत लिया. अनुज रावत को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया...

Anuj Rawat collides with Kieron Pollard (Twitter) Anuj Rawat collides with Kieron Pollard (Twitter)
aajtak.in
  • पुणे,
  • 10 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:13 AM IST
  • IPL 2022 में मुंबई टीम की लगातार चौथी हार
  • बेंगलुरु टीम ने सीजन में 4 में से तीन मैच जीते

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन में शनिवार को डबल हेडर खेला गया. इस दौरान दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस मैच के हीरो बेंगलुरु टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत रहे. अपनी पारी के दौरान अनुज ने एक बार वेस्टइंडीज के स्टार प्लेयर कीरोन पोलार्ड से भी पंगा ले लिया था.

Advertisement

दरअसल, यह पंगा लड़ाई वाला नहीं था. बल्कि अपनी पारी के दौरान रन दौड़ते समय अनुज एक बार पोलार्ड से टकरा गए थे. यह टक्कर ऐसी थी कि इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैन्स मजे लेने लगे.

इस तरह पोलार्ड से टकराते दिखे अनुज

वीडियो में देख सकते हैं कि पोलार्ड की ही बॉल पर डिफेंस करने के बाद अनुज रावत मौका पाकर एक रन के लिए तेजी से दौड़ पड़ते हैं. इसी दौरान फील्डर भी तेजी दिखाता है और बॉल को पोलार्ड की तरफ थ्रो करता है. पोलार्ड बॉल को पकड़कर स्टम्प पर मारते हैं, लेकिन चूक जाते हैं. इसी दौरान विकेट बचाने के लिए अनुज डाइव लगा देते हैं और घिसटते हुए पोलार्ड से टकरा जाते हैं.

इस दौरान अनुज का सिर पोलार्ड के दोनों पैरों के बीच में आ जाता है. तब पोलार्ड भी गिरते-गिरते बचते हैं और संभलते हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा- भाई अनुज... देखो किधर जा रहे हो.

Advertisement

अनुज को चुना गया प्लेयर ऑफ द मैच

मैच में मुंबई टीम ने 6 विकेट पर 151 रन बनाए थे. जवाब में बेंगलुरु टीम के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस के साथ अनुज रावत ने ओपनिंग में मोर्चा संभाला था. दोनों ने 50 रनों की पार्टनरशिप की. मैच में अनुज ने 47 गेंदों पर ताबड़तोड़ तरीके से 66 रन जड़ दिए. इस दौरान अनुज ने 6 छक्के और 2 चौके जमाए.

इसके बदौलत बेंगलुरु टीम ने 18.3 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर 152 रन बनाते हुए मैच जीत लिया. अनुज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. मैच में विराट कोहली ने 36 गेंदों पर 48 रन बनाए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement