
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटन्स (GT) का मुकाबला है. इस मैच में बेंगलुरु की टीम पहले बैटिंग कर रही थी, मैदान पर जब किंग विराट कोहली बल्ले से रन बरसा रहे थे उस वक्त स्टैंड्स में उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा उनको चीयर कर रही थीं.
विराट कोहली ने इस मैच में शानदार फिफ्टी जड़ी, इस दौरान अनुष्का शर्मा स्टैंड्स में ही थीं और खुशी से उन्होंने स्टैंडिंग ओवेशन दी. विराट की फिफ्टी पूरी होने पर अनुष्का ने जमकर तालियां बजाईं.
आपको बता दें कि विराट कोहली ने अपनी पारी में 58 रन बनाए, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 109.43 का रहा. विराट ने अपनी पारी में 6 चौके, 1 छक्का जमाया. मोहम्मद शमी ने विराट कोहली को क्लीन बोल्ड कर आउट किया.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा शनिवार को आरसीबी-गुजरात का मैच देखने पहुंची थीं. स्टैंड्स में बैठीं अनुष्का शर्मा का रिएक्शन सोशल मीडिया पर छा गया. अनुष्का व्हाइट-ग्रीन ड्रेस में नज़र आईं, जब विराट कोहली ने शॉट्स लगाए तो उन्होंने जमकर चीयर किया.
ट्विटर पर लोगों ने अनुष्का शर्मा के लुक्स की काफी तारीफ कीं और कहा कि भाभी छा गईं. आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा लगातार आरसीबी के मैच देखने पहुंच रही हैं. वह विराट कोहली के साथ ही बायो-बबल में जुड़ी हुई हैं. हाल ही में जब आरसीबी ने ग्लेन मैक्सवेल की शादी का सेलिब्रेशन किया, तब अनुष्का शर्मा भी यहां नज़र आई थीं.