
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शनिवार की शाम को एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. गुजरात टाइटन्स (GT) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को मात दी. गुजरात की इस आईपीएल में ये लगातार दूसरी जीत है. इस बीच मैच की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें गुजरात टाइटन्स के हेड कोच आशीष नेहरा मैच के बीच एक कागज़ लेकर बैठे हैं.
आशीष नेहरा टीम के हेड कोच हैं और लगातार ड्रेसिंग रूम में एक्टिव नज़र आते हैं. टीम के मेंटर गैरी कर्स्टन के साथ मिलकर आशीष नेहरा ने अभी तक सटीक रणनीति बनाई हैं, यही कारण है कि टीम को लगातार दो जीत मिली हैं.
आशीष नेहरा की इस तस्वीर पर मज़ेदार कैप्शन आ रहे हैं, जिसमें लोग लिख रहे हैं कि आईपीएल में टीमें लैपटॉप-प्लानिंग के साथ आ रही हैं. लेकिन नेहरा जी एक कागज़ की मदद से ही विरोधियों को चित्त कर रहे हैं. इसके अलावा गुजरात टाइटन्स ने भी आशीष नेहरा की एक तस्वीर डाली है, जिसमें वह नारियल पानी पीते दिख रहे हैं.
खास बात यह भी है कि गुजरात टाइटन्स ने 2 अप्रैल को जीत हासिल की. इसी दिन भारत ने 2011 में वनडे वर्ल्डकप जीता था और आशीष नेहरा उस टीम का हिस्सा थे, जबकि गैरी कर्स्टन टीम के हेड कोच थे.
आशीष नेहरा सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं, उनके मीम्स बनते हैं. मीम वर्ल्ड से ही उनका नाम नेहरा जी भी पड़ा था. इसके अलावा आशीष नेहरा का एक इंटरव्यू भी वायरल हुआ था, साथ ही विराट कोहली ने उनको लेकर एक इंटरव्यू में बात की थी.
आपको बता दें कि गुजरात टाइटन्स ने अभी तक दो मैच खेले हैं, इनमें पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स को मात दी है. शनिवार को हुए मुकाबले में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी की और 171 का स्कोर बनाया. जबकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम 157 रन ही बना सकी.