Advertisement

Travis Head-Jessica Davies: बाल-बाल बचे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और उनकी प्रेग्नेंट मंगेतर, प्लेन की कराई इमरजेंसी लैंडिंग

प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ट्रेविस हेड और उनकी प्रेग्नेंट मंगेतर जेसिका डेविस को 45 मिनट तक ऐसे कमरे में बंद रखा, जहां पानी की व्यवस्था तक नहीं थी...

Travis Head and fiancée Jessica Davies (Instagram) Travis Head and fiancée Jessica Davies (Instagram)
aajtak.in
  • माले,
  • 07 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:31 PM IST
  • मालदीव से छुट्टियां मनाकर लौट रहे थे ट्रेविस हेड
  • ट्रेविस हेड की मंगेतर 6 महीने की प्रेग्नेंट हैं

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ट्रेविस हेड (Travis Head) और उनकी मंगेतर जेसिका डेविस (Jessica Davies) बाल-बाल बच गए. दोंनों मालदीव में छुट्टियां मनाकर एक छोटे प्लेन से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान हवा में ही कुछ समस्या आने के कारण उड़ान के आधे घंटे बाद ही प्लेन की एक द्वीप पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. 

ट्रेविस हेड की मंगेतर जेसिका 6 महीने की प्रेग्नेंट हैं. उन्होंने खुद ही अपनी यह दर्दनाक स्टोरी शेयर की है. जब प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई तब दूसरे प्रयास में यह प्लेन रनवे पर फिसल गया और मैदान में उतर गया था. 

Advertisement

'लैंडिंग के दौरान प्लेन फिसलकर मैदान में चला गया'

जेसिका ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी. उन्होंने लिखा, 'मालदीव से अपने घर आते समय रास्ते में कुछ समस्या आ गई. इस वजह से एक घंटे की हमारी फ्लाइट को 30 मिनट के अंदर ही एक आइलैंड पर लैंडिंग कराई गई. यहां से हमारा घर सिर्फ 45 मिनट की दूरी पर था. लैंडिंग के दौरान दूसरे प्रयास में हमारा प्लेन फिसलकर मैदान में चला गया.'

'45 मिनट बगैर पानी के कमरे में बंद रखा'

ट्रेविस हेड की मंगेतर ने लिखा, 'यह फिल्म की तरह लग रहा था. लोगों को काफी डर में देख रही थी. स्टाफ ने हमें और सभी यात्रियों को एक ऐसे रूम में बंद कर दिया था, जहां पानी, मोबाइल सिग्नल और कम्युनिकेशन का कोई साधन नहीं था. इस कारण बाकी यात्री स्टाफ पर काफी गुस्सा भी हुए. सभी को करीब 45 मिनट यहां बंद रखा गया, जिससे लोग और भी ज्यादा डर गए थे.'

Advertisement

जेसिका ने लिखा, 'आखिरकार, स्टाफ ने हमें उस रूम से निकालकर एक अच्छे से रूम में लेकर गए. यहां बैठने की जगह, टीवी और वाई-फाई की सुविधा भी थी. प्लेन रेस्क्यू के दौरान करीब 4 घंटे दर्द में बिताए. इसके बाद मालदीव की राजधानी माले में सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं.' जेसिका ने ही अपनी पोस्ट में बताया कि सभी यात्री सही सलामत थे, किसी को कुछ नहीं हुआ.

IPL भी खेल चुके हैं ट्रेविस हेड

विकेटकीपर बैटर ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट, 45 वनडे और 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 1578, वनडे में 1463 और टी20 में 345 रन बनाए हैं. ट्रेविस हेड ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) भी खेला है. इस लीग में हेड ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए क्रिकेट खेली है. ट्रेविस हेड ने आईपीएल में अब तक 10 मैच खेले, जिसमें 205 रन बनाए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement