Advertisement

Babar Azam: 'जो होता हमसफर गालिब...' रमजान के महीने में उमरा कर रहे PAK कप्तान बाबर आजम

ऑस्ट्रेलिया के हाल ही में आयोजित घरेलू सीरीज में बाबर आजम शानदार फॉर्म में दिखाई दिए थे. बाबर ने कराची में आयोजित दूसरे टेस्ट में रिकॉर्ड 196 रनों की पारी खेली थी.

बाबर आजम (FILE) बाबर आजम (FILE)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:52 PM IST
  • मदीना की यात्रा पर हैं बाबर आजम
  • शेयर की अरबी पोशाक वाली तस्वीर

इस समय इस्लाम धर्म का पाक महीना रमजान चल रहा है. इसी कड़ी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम रमजान के महीने में उमरा करने के लिए सऊदी अरब के पवित्र शहर मदीना की यात्रा पर हैं. बाबर आजम ने रोजा-ए-रसूल (PBUH) से फैन्स के लिए एक तस्वीर शेयर की है.

बाबर आजम ने ट्विटर पर यह तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह पारंपरिक अरबी पोशाक पहने हुए थे. बाबर ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा,  'जो होता हमसफर गालिब तो मैं उसको को ये बतलाता, कि देखा इस जगह-जगह आकर, तमन्ना का कदम ठहरा.'

Advertisement

बाबर के इस पोस्ट को  उनके प्रशंसक रीट्वीट करके पाकिस्तानी कप्तान को उमरा करने के लिए बधाई संदेश भेज रहे हैं. साथ ही प्रार्थनाओं में उन्हें भी याद करने का अनुरोध कर रहे हैं.

पाकिस्तान के बाएं हाथ के बल्लेबाज फखर जमां भी सऊदी अरब में हैं, जहां बाबर और जमां ने अपने प्रशंसकों से मुलाकात की थी. इस महीने की शुरुआत में स्पिनर शादाब खान ने भी मदीना का दौरा किया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों फॉर्मेट की सीरीज के बाद बाबर ने कहा था कि वह अपने परिवार के साथ समय बिताएंगे और रमजान के बाद मैदान पर वापसी करेंगे. उन्होंने शादाब खान के साथ मिलकर लाहौर की सड़कों पर जरूरतमंद लोगों को इफ्तार भी बांटा था.

शानदार फॉर्म में हैं बाबर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मार्च से 5 अप्रैल 2022 के दौरान आयोजित घरेलू सीरीज में  बाबर आजम शानदार फॉर्म में दिखाई दिए थे. बाबर ने दूसरे टेस्ट में रिकॉर्ड 196 रन की पारी खेलने के साथ ही टेस्ट सीरीज में कुल 390 रन बनाए थे. उनकी इस पारी की बदौलत दूसरे टेस्ट को पाकिस्तानी टीम ड्रॉ कराने में कामयाब रही थी. इसके बाद बाबर ने वनडे सीरीज में भी दो शतक जड़े थे.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement