Advertisement

IPL 2022: बिन रैना सब सून! CSK की दूसरी सबसे बड़ी हार, कहीं रिपीट ना हो जाए 2020

रविवार को खेले गए मैच में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 54 रनों से करारी शिकस्त दी. यह चेन्नई टीम की रनों के लिहाज से आईपीएल की अपनी दूसरी सबसे बड़ी हार झेलनी पड़ी है...

Suresh Raina and MS Dhoni (File Photo) Suresh Raina and MS Dhoni (File Photo)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 04 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:32 AM IST
  • IPL 2022 में चेन्नई टीम की लगातार तीसरी हार
  • पंजाब किंग्स ने 54 रनों के अंतर से शिकस्त दी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को अपने पुरानी प्लेयर सुरेश रैना की कमी जरूर खल रही होगी. इसका कारण है कि चेन्नई टीम की मौजूदा सीजन में हालत खराब हो गई है. उसने शुरुआती तीन मैच हारे हैं. रविवार को चेन्नई टीम की रनों के लिहाज से आईपीएल की अपनी दूसरी सबसे बड़ी हार झेलनी पड़ी है.

Advertisement

मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 8 विकेट पर 180 रन बनाए थे. जवाब में चेन्नई टीम 18 ओवर में ही 126 रनों पर सिमट गई. इस तह चेन्नई टीम 54 रन से यह मैच हार गई. यह आईपीएल में चेन्नई की दूसरी सबसे बड़ी हार है. सीएसके की सबसे बड़ी हार 2013 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ रही थी. तब चेन्नई टीम को 60 रन से हार झेलनी पड़ी थी.

रैना के बिना 2020 में भी चेन्नई टीम की हालत खराब हुई थी

फैन्स को अब डर है कि कहीं चेन्नई टीम की हालत 2020 आईपीएल सीजन की तरह ना हो जाए. उस सीजन में चेन्नई टीम ने 14 में से सिर्फ 6 मैच जीते थे और नीचे से दूसरे यानी 7वें नंबर पर रही थी. उस सीजन में भी किसी घरेलू वजह से सुरेश रैना आईपीएल में नहीं खेले थे. 

Advertisement

अब मौजूदा यानी 2022 सीजन के लिए चेन्नई फ्रेंचाइजी ने सुरेश रैना को रिटेन नहीं किया और ना ही मेगा ऑक्शन में खरीदा. इस बार नीलामी में रैना को कोई खरीददार ही नहीं मिला. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि चेन्नई टीम में रैना बिन सब सून ही है. सुरेश रैना को मिस्टर आईपीएल भी कहा जाता है. 

रैना ने चेन्नई टीम के लिए 200 मैच खेले, दो शतक भी जमाए

रैना ने चेन्नई टीम के लिए 200 मैच खेले, जिसकी 195 पारियों में 33.10 की औसत से 5529 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 138.91 का रहा है. रैना ने सीएसके की ओर से खेलते हुए दो शतक और 38 अर्धशतक जमाए हैं. चेन्नई टीम बीच में दो साल (2016-17) के लिए सस्पेंड रही थी. तब रैना ने 5 मैच गुजरात लॉयंस के लिए खेले थे. IPL में अब तक रैना सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी हैं. उन्होंने अब तक कुल 205 आईपीएल मैच खेले, जिसमें 32.51 की औसत से 5528 रन बनाए हैं.

पिछले सीजन में रैना का प्रदर्शन खराब, लेकिन टीम चैम्पियन रही

पिछले IPL सीजन में रैना ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए 12 मैच खेले थे, जिसमें 17.77 की खराब औसत से सिर्फ 160 रन बनाए थे. उस सीजन में उनका बेस्ट स्कोर 54 रन रहा था. रैना का प्रदर्शन भले ही खराब रहा हो, लेकिन पिछले सीजन में चेन्नई टीम ही चैम्पियन रही थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement