
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की बेहद खराब शुरुआत हुई है. टीम ने अपने शुरुआती दोनों मैच गंवा दिए हैं. टूर्नामेंट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब चेन्नई टीम ने शुरुआती दो मैच हारे हैं. इसके कई बड़े कारण हैं.
सबसे बड़ा कारण है कि चेन्नई टीम के स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर चोटिल होकर बाहर हैं. वे इन दिनों बेंगलुरु में स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में चोट से उबरने के लिए ट्रेनिंग कर रहे हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, दीपक चाहर के अप्रैल महीने के आखिर में चेन्नई टीम से जुड़ने की संभावना है. यानी आधे मैच चेन्नई टीम को बगैर दीपक के ही खेलना होगा. बताया गया है कि दीपक को एनसीए से दो हफ्ते में छुट्टी मिल सकती है. छुट्टी होने के बाद दीपक सीधे मुंबई पहुंचकर चेन्नई टीम से जुड़ जाएंगे.
25 अप्रैल को मैच खेल सकते हैं दीपक
ऐसे में यदि सबकुछ प्लान के मुताबिक ठीक चलता रहा तो दीपक चाहर 25 अप्रैल तक पूरी तरह से फिट हो सकते हैं. ऐसे में दीपक पंजाब किंग्स के खिलाफ दूसरे मैच में उतर भी सकते हैं. 25 अप्रैल तक चेन्नई सुपर किंग्स अपने 7 मैच खेल चुकी होगी. टीम के सिर्फ 7 ही मैच बाकी रहेंगे. फिलहाल, चेन्नई टीम का अगला यानी तीसरा मैच भी पंजाब के खिलाफ ही होगा. यह मैच 3 अप्रैल को मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा.
जॉर्डन और मिल्ने भी टीम से बाहर हैं
चेन्नई को अब भी दीपक की वापसी का इंतजार है. इसी बीच टीम की मुश्किलें भी लगातार बढ़ती ही गई हैं. उनके स्टार तेज गेंदबाज एडम मिल्ने और क्रिस जॉर्डन चोटिल होकर टीम से बाहर हैं. यही वजह रही कि दूसरे मैच में चेन्नई को मुकेश चौधरी और तुषार देशपांडे को मैदान में उतारना पड़ा. मिल्ने कोलकाता के खिलाफ पहले मैच में चोटिल हुए थे. जबकि जॉर्डन को टॉनसिल इन्फेक्शन की समस्या है. वे 6 दिन से अस्पताल में भर्ती हैं.
210 रन बनाकर भी मैच हार गई थी चेन्नई
चेन्नई ने अपना पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 6 विकेट से गंवाया था. इस मैच में चेन्नई ने सिर्फ 132 रनों का टारगेट दिया था. जबकि दूसरे मैच में चेन्नई की टीम 210 रन बनाकर भी मैच हार गई थी. इस मैच में धोनी की टीम को अच्छे तेज गेंदबाज की कमी सबसे ज्यादा खली थी. इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 211 रन का टारगेट चेज किया था.