Advertisement

CSK Vs DC IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स की धमाकेदार जीत, दिल्ली कैपिटल्स को 91 रनों से हराया, दिलचस्प हुई प्लेऑफ की राह

चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को हुए मैच में दिल्ली कैपिटल्स को मात देकर प्लेऑफ की रेस दिलचस्प बना दी है. चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 208 रन बनाए थे, जवाब में दिल्ली कैपिटल्स सिर्फ 117 पर ऑलआउट हो गई.

CSK Vs DC (IPL 2022) CSK Vs DC (IPL 2022)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:27 AM IST
  • चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया
  • सीएसके ने दिल्ली को 91 रनों से दी मात

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में रविवार शाम को हुए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की धमाकेदार जीत हुई है. चेन्नई ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 208 रनों का बड़ा स्कोर बनाया और दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 91 रनों से मात दे दी. इस जीत के साथ भी भले ही चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेऑफ में पहुंचने के चांस कम हो लेकिन उन्होंने अब प्वाइंट टेबल के गणित को दिलचस्प बना दिया है. 

Advertisement

209 रनों के बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स सिर्फ 117 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से स्पिनर मोइन अली ने 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट लिए. मोइन अली के अलावा मुकेश चौधरी, ड्वेन ब्रावो और सिमरनजीत सिंह ने 2-2 विकेट लिए. 

अगर दिल्ली कैपिटल्स की बैटिंग की बात करें तो मिचेल मार्श 25 रन बनाकर हाई-स्कोरर रहे, कप्तान ऋषभ पंत ने 11 बॉल में 21 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. लेकिन इस बार भी वह अपने इस स्कोर को बड़ा नहीं कर पाए. इस आईपीएल में कई बार ऐसा हुआ है कि ऋषभ पंत अच्छी शुरुआत के बाद आउट हो रहे हैं. 

क्लिक करें: एमएस धोनी का धूम धड़ाका...8 बॉल में ठोके 21 रन, बनाया ये महारिकॉर्ड 

चेन्नई के लिए कॉन्वे और धोनी ने किया धमाल

Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स को इस मैच में एक बार फिर दमदार शुरुआत मिली. ऋतुराज गायकवाड़ और डेवॉन कॉन्वे ने सीजन की दूसरी शतकीय साझेदारी की. इस बार दोनों ने 67 बॉल में 110 रन जोड़े, जिसकी वजह से बाद में आए बल्लेबाजों को धुआंधार पारी खेलने का मौका मिल गया. 

डेवॉन कॉन्वे ने 49 बॉल में 87 रन बनाए, जबकि ऋतुराज गायकवाड़ ने 33 बॉल में 41 रनों की पारी खेली. रवींद्र जडेजा की जगह टीम में आए शिवम दुबे ने भी 19 बॉल में 32 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. लेकिन अंत में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मेला लूट किया और सिर्फ 8 बॉल में 21 रन बना डाले. 

चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 208 का बड़ा स्कोर बनाया और दिल्ली कैपिटल्स के लिए मुश्किल खड़ी कर दी. दिल्ली कैपिटल्स की यह छठी हार है, ऐसे में टीम के लिए आगे की राह आसान नहीं रहेगी. 

प्लेऑफ की राह हुई दिलचस्प

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खुद प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल है लेकिन हर जीत के साथ दूसरी टीमों का गेम बिगड़ सकता है. दिल्ली को 91 रनों से हराने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की चार जीत हो गई हैं और उसका नेट-रनरेट भी प्लस में आ गया है. प्वाइंट टेबल में चेन्नई की टीम 8वें नंबर पर है और उसके 8 ही प्वाइंट हैं. अगर चेन्नई आने वाले अपने 3 मैच जीतती है, तो उसके 14 प्वाइंट होंगे और तब नेट-रनरेट के आधार पर उसका प्लेऑफ में पहुंचने का चांस बन सकता है. 

Advertisement

प्वाइंट टेबल में अभी गुजरात और लखनऊ ही ऐसी टीमें हैं, जिनकी प्लेऑफ में जगह पक्की दिख रही है. क्योंकि दोनों टीमों के 16-16 प्वाइंट हैं और तीन-तीन मैच बाकी हैं, ऐसे में एक जीत के साथ ही दोनों प्लेऑफ में होंगी. लेकिन असली लड़ाई तीसरे और चौथे नंबर की है. इन दो जगहों के लिए राजस्थान रॉयल्स (14 प्वाइंट), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (14 प्वाइंट), दिल्ली कैपिटल्स (10 प्वाइंट), सनराइजर्स हैदराबाद (10 प्वाइंट) और पंजाब किंग्स (10 प्वाइंट) के बीच जंग चल रही है.  
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement