Advertisement

CSK Vs LSG Playing 11 IPL 2022: लखनऊ के खिलाफ CSK ने किए 3 बदलाव, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग-11

चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की कप्तानी वाली टीमें अपना पहला मुकाबला हार चुकी हैं.

IPL 2022: KL Rahul IPL 2022: KL Rahul
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST
  • आईपीएल 2022 में नए कप्तानों में जंग
  • लखनऊ और चेन्नई की टीमें आमने-सामने

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच मुकाबला है. एक तरफ पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) हैं तो दूसरी ओर लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) होंगे. मुंबई के सीसीआई स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले पर हर किसी की नज़रें टिकी हैं. 

लाइव स्कोर के लिए क्लिक करें... 

Advertisement

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीता है और पहले बॉलिंग का फैसला लिया है. चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने इस मैच में तीन बदलाव किए हैं. इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली की टीम में वापसी हुई है. 

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग-11: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डि कॉक, इवन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, दुष्मंता चमीरा, एंड्रयू टाइ, रवि बिश्नोई, आवेश खान

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11: ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबति रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी, तुषार देशपांडे 

टॉस के वक्त लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि हम लगातार मैच देख रहे थे कि आखिर में जाकर बॉल गीली हो रही है. अब नई पिच है,  देखना होगा यह किस तरह बर्ताव करती है. रवींद्र जडेजा ने कहा कि हम भी पहले बॉलिंग ही चुनते, हमारी कोशिश अब बड़ा स्कोर बनाने की होगी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement