Advertisement

CSK Vs MI IPL 2022: ‘El Clásico’ के लिए फैन्स तैयार, चेन्नई-मुंबई में कौन होगा बाहर?

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम 21 अप्रैल को आमने-सामने होंगी. दोनों टीमें अभी प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे हैं, ऐसे में दोनों की कोशिश होगी कि जीत की गाड़ी को आगे बढ़ाया जाए. दोनों टीमों की इस जंग के लिए फैन्स तैयार हैं.

Mumbai Indians vs Chennai Super Kings Mumbai Indians vs Chennai Super Kings
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST
  • आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स-मुंबई इंडियंस का मैच
  • प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे हैं दोनों ही टीमें

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में 21 अप्रैल का दिन खास है, क्योंकि आज लीग के इतिहास की दो सबसे बड़ी टीमें आमने-सामने होंगी. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में एक दूसरे के खिलाफ मैदान में होंगी. दोनों टीमों ने ही आईपीएल का खिताब सबसे ज्यादा बार जीता है, लेकिन इस टूर्नामेंट में जीत के लिए तरस रही हैं. 

Advertisement

अभी तक मुंबई इंडियंस 6 मैच खेल चुकी है, जिसमें वह एक भी नहीं जीत पाई है. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स 6 मैच में से एक मुकाबला जीत चुकी है. प्वाइंट टेबल में मुंबई-चेन्नई नीचे के सबसे दो पायदान पर हैं. ऐसे में दोनों के लिए ये मैच काफी अहम है, क्योंकि यहां पर जीत हासिल करने से टीम का हौसला बढ़ेगा साथ ही आगे जाने की उम्मीद भी बरकरार रहेगी. 

क्या हारने पर बाहर हो जाएंगी टीमें?

फैन्स के लिए एक सवाल यह भी है कि चेन्नई-मुंबई में से अगर कोई हारता है तो क्या उनका आईपीएल 2022 में सफर खत्म होगा. दोनों टीमें अभी तक 6-6 मैच खेल चुकी हैं, मुंबई के पास अभी ज़ीरो प्वाइंट है जबकि चेन्नई के पास अभी 2 प्वाइंट हैं. ऐसे में हर हार के साथ दोनों टीमों के लिए आगे का सफर मुश्किल होता जाएगा. 

Advertisement

दोनों टीमों के अभी 8-8 मैच बाकी हैं, ऐसे में अगर यहां से टीमें जीतना शुरू करती हैं तो उनका आगे जाने का चांस बना रहेगा और प्लेऑफ में पहुंचना मुमकिन होगा. लेकिन उसके लिए दोनों टीमों को अपने बचे हुए सभी मैच जीतने होंगे, जो मुश्किल जरूर है लेकिन नामुमकिन नहीं. क्योंकि आईपीएल के इतिहास में कई बार ऐसा देखने को मिला है, जहां टीमों ने लगातार कई मैच जीते हैं. 

दोनों टीमें आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक हैं. मुंबई इंडियंस ने अभी तक 5 खिताब जीते हैं, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 खिताब अपने नाम किए हैं. अगर दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने 19 और चेन्नई सुपर किंग्स ने 13 मैच जीते हैं. 

क्यों कहा जाता है El Clásico?

El Clásico शब्द का इस्तेमाल फुटबॉल के दो सबसे बड़े और पॉपुलर क्लब के मैच के लिए होता है. बार्सिलोना और रियल मैड्रिड की टीमें जब भी भिड़ती हैं, तब उसे El Clásico ही कहा जाता है.

ऐसा ही कुछ आईपीएल में भी होता है, जहां मुंबई-चेन्नई जैसी मज़बूत टीमें जब आमने-सामने होती हैं तब इसे आईपीएल का El Clásico कहते हैं. दोनों ही टीमों ने शुरुआत से लेकर अभी तक आईपीएल में राज़ किया है, ऐसे में फैन्स को ये जंग देखने में मज़ा आता है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement