
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रविवार को खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की करारी हार हुई है. पंजाब किंग्स (PBKS) द्वारा दिए गए 181 रनों का टारगेट चेन्नई सुपर किंग्स पूरा नहीं कर पाई और आईपीएल 2022 में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 18 ओवर में ही 126 पर ऑलआउट हो गई और पंजाब किंग्स की 54 रनों के बड़े अंतर से जीत हुई.
चेन्नई सुपर किंग्स की इस मैच में शुरुआत ही खराब हुई थी. सिर्फ 36 के स्कोर पर आधी टीम वापस लौट चुकी थी, जिसके बाद वापसी करना मुश्किल हो गया. चेन्नई की बल्लेबाजी किस तरह फेल साबित हुई वह यही बताता है कि सिर्फ चार खिलाड़ी ही डबल डिजिट तक पहुंच पाए.
क्लिक करें: 11.50 करोड़ में बिके थे लियाम लिविंगस्टोन, CSK के खिलाफ मचाई तबाही, उड़ाए 5 छक्के
डेब्यू कर रहे जितेश ने लिया शानदार रिव्यू
पंजाब किंग्स के विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा ने पहले बल्लेबाजी में धमाल मचाया. लेकिन विकेटकीपिंग करते वक्त उनका एक फैसला टीम की जीत पक्की कर गया. जब चेन्नई सुपर किंग्स के अधिकतर विकेट गिर चुके थे और महेंद्र सिंह धोनी क्रीज़ पर खड़े थे.
तब 17.1 ओवर में राहुल चाहर की बॉल पर महेंद्र सिंह धोनी ने शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन बॉल सीधा जितेश शर्मा के हाथ में गई. जितेश शर्मा ने कैच पकड़ा, लेकिन अंपायर ने उसे नॉटआउट दिया. इसके बाद जितेश ने तुरंत रिव्यू लेने का इशारा किया और कप्तान मयंक अग्रवाल ने ऐसा ही किया.
महेंद्र सिंह धोनी भी कन्फ्यूज़ दिख रहे थे, लेकिन जैसे ही थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखा तो साफ हो गया कि एमएस धोनी के बल्ले से बॉल लगी थी. ऐसे में उन्हें आउट करार दिया गया और चेन्नई सुपर किंग्स की सारी उम्मीदें धराशायी हो गईं.
पंजाब किंग्स के लिए लियाम लिविंगस्टोन ने किया धमाल
पंजाब किंग्स की बात करें तो टीम की शुरुआत भले ही अच्छी नहीं हुई लेकिन उसके बाद लियाम लिविंगस्टोन ने एक तरफ से धुआंधार बैटिंग की. लियाम ने 32 बॉल में 60 रन बनाए और पांच छक्के भी जमाए. उनके अलावा डेब्यू कर रहे जितेश शर्मा ने 26 रनों की पारी खेली.
एक वक्त पर ऐसा लग रहा था कि पंजाब किंग्स 200 का आंकड़ा पार कर लेगी, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स ने आखिर में बेहतर बॉलिंग की और पंजाब किंग्स को 180 पर रोक लिया. हालांकि, चेन्नई अंत में यह टारगेट भी चेज़ नहीं कर पाई.
प्वाइंट टेबल में भी सीएसके की हालत खराब
चेन्नई सुपर किंग्स अब प्वाइंट टेबल में नौवें नंबर पर पहुंच गई है. लगातार तीन मैच हारने के बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स का नेट-रनरेट सनराइजर्स हैदराबाद से बेहतर है. हैदराबाद ने अभी एक ही मैच खेला है, जिसमें उसकी हार हुई थी. अगर पंजाब किंग्स की बात करें तो वह प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर पर है, पंजाब ने तीन मैच खेले हैं इनमें दो में उसकी जीत हुई है.