Advertisement

Danish kaneria Shahid Afridi: शाहिद आफरीदी कैरेक्टरलेस और झूठे, पर शोएब अख्तर ने मेरा सपोर्ट किया: दानिश कनेरिया

दानिश कनेरिया ने अपने 10 साल के क्रिकेटिंग करियर में 61 टेस्ट खेले, जिसमें 34.79 की औसत से 261 विकेट लिए. वह सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले पाकिस्तानी स्पिनर हैं...

Danish Kaneria and Shahid Afridi (Twitter) Danish Kaneria and Shahid Afridi (Twitter)
aajtak.in
  • इस्लामाबाद,
  • 29 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST
  • दानिश कनेरिया ने 61 टेस्ट और 18 वनडे खेले
  • कनेरिया ने 261 टेस्ट और 15 वनडे विकेट लिए

पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर दानिश कनेरिया हमेशा से ही हिंदू होने के कारण भेदभाव और प्रताड़ना झेलते रहे हैं. वह अपने बयानों में अक्सर ऐसा कहते आए हैं. उन्होंने इस बार पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी पर भेदभाव करने का आरोप लगाया. 

साथ ही कनेरिया ने आफरीदी को झूठा और कैरेक्टरलेस व्यक्ति तक कह दिया. कनेरिया ने पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की हमेशा तारीफ की. इस बार उन्होंने कहा कि शोएब ही वह पहले व्यक्ति हैं, जिन्होंने हमेशा उनका सपोर्ट किया है.

Advertisement

दानिश कनेरिया ने आईएएनएस से कहा, 'शोएब अख्तर पहले व्यक्ति थे, जिन्होंने मेरी समस्याओं के बारे में सार्वजनिक रूप से बात की और मेरा सपोर्ट किया. उन्हें सलाम है कि उन्होंने यह बात (हिंदू होने के कारण टीम में मेरे साथ भेदभाव होता था) कही. हालांकि बाद में जब उन पर दबाव बना, तो उन्होंने यह बातें कहना बंद कर दिया. मगर हां यह सब मेरे साथ हुआ है. शाहिद आफरीदी हमेशा मुझे नीचा दिखाते थे. वह मुझे वनडे सीरीज नहीं खिलाते थे. मुझे सिर्फ बेंच पर बैठा दिया जाता था.'

'आफरीदी लोगों को मेरे खिलाफ भड़काते थे'

कनेरिया ने कहा, 'आफरीदी नहीं चाहते थे कि मैं टीम में खेलूं. वह झूठे और अपनी चलाने वाले हैं, क्योंकि वह कैरेक्टरलेस इंसान हैं. हालांकि मेरा ध्यान सिर्फ क्रिकेट पर होता था और मैं इन सब चीजों को इग्नोर ही करता था. शाहीद आफरीदी खिलाड़ियों के अकेले में ले जाकर मेरे खिलाफ भड़काते थे. मैं अच्छा प्रदर्शन करता था, तो वह मुझसे जलते थे. मैं पाकिस्तान के लिए खेला, इस पर मुझे गर्व है. इसके लिए PCB का शुक्रगुजार हूं.'

Advertisement

सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले पाक स्पिनर

दानिश कनेरिया सबसे ज्यादा 261 टेस्ट विकेट लेने वाले पाकिस्तानी स्पिनर हैं. ओवरऑल वह वसीम अकरम (414), वकार यूनिस (373) और इमरान खान (362) के बाद चौथे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज हैं. कनेरिया ने अपने 10 साल के क्रिकेटिंग करियर में 61 टेस्ट खेले, जिसमें 34.79 की औसत से 261 विकेट लिए. कनेरिया ने 18 वनडे खेले, जिसमें 45.53 की औसत से 15 विकेट लिए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement