
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 23 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच मुकाबला हुआ. गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग की, हार्दिक ने इस मैच में शानदार बैटिंग भी की. उनके अलावा डेविड मिलर अच्छे रंग में दिखे जिन्होंने अपने नाम एक स्पेशल रिकॉर्ड किया.
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हुए इस मैच में डेविड मिलर ने आईपीएल करियर में अपने 100 छक्के पूरे कर लिए हैं. इस मैच से पहले उनके 99 छक्के थे. इस पारी में डेविड मिलर ने 27 रनों की पारी खेली, उन्होंने 1 चौका और 2 छक्के जमाए.
डेविड मिलर ने आईपीएल में अभी तक 96 मैच खेले हैं, इनमें उन्होंने 2200 के करीब रन बनाए हैं. डेविड मिलर के नाम आईपीएल में एक शतक है, जबकि उन्होंने 101 छक्के मारे हैं. डेविड मिलर के नाम 155 चौके भी हैं. डेविड मिलर आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके हैं और अब गुजरात टाइटन्स का हिस्सा हैं.
वेंकटेश अय्यर ने छोड़ा था कैच
गुजरात टाइटन्स की पारी के 12वें ओवर में जब सुनील नरेन बॉलिंग कर रहे थे, उस वक्त डेविड मिलर को जीवनदान भी मिला था. डेविड मिलर ने सीधा शॉट खेला था जो बाउंड्री पर खड़े वेंकटेश अय्यर के पास गया. वेंकटेश अय्यर ने कैच भी पकड़ लिया था, लेकिन उनका पैर बाउंड्री के पार चला गया था.
वेंकटेश अय्यर बॉल को उछालना चाहते थे, लेकिन तबतक उन्होंने देखा कि वह बाउंड्री के पार जा चुके हैं. ऐसे में डेविड मिलर को यहां पर जीवनदान ज़रूर मिला था, लेकिन वह उसका फायदा नहीं उठा पाए.