Advertisement

David Warner Pushpa in IPL: 'साबित हो गया वॉर्नर फ्लावर नहीं, फायर', DC ने शेयर किया ये VIDEO

दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 21 रनों से करारी शिकस्त दी. ओपनर डेविड वॉर्नर ने 58 बॉल पर 92 रन की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली...

David Warner Pushpa style (Instagram) David Warner Pushpa style (Instagram)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 06 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST
  • दिल्ली ने हैदराबाद टीम को 21 रनों से हराया
  • डेविड वॉर्नर ने 58 बॉल पर नाबाद 92 रन जड़े

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर का बल्ला जमकर चल रहा है. उन्होंने गुरुवार को ही दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेली. वॉर्नर ने 58 बॉल पर 92 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को 21 रनों से जीत दिलाई. 

मैच के बाद दिल्ली फ्रेंचाइजी इतनी खुश हुई कि उन्होंने वॉर्नर को फायर घोषित कर दिया. DC ने सोशल मीडिया पर साउथ इंडियन फिल्म 'पुष्पा' का एक वीडियो क्लिप शेयर किया. इसमें वॉर्नर की फोटो दिखाई जाती है और पीछे से हीरो अल्लू अर्जुन एक डॉयलॉग बोल रहे हैं- 'पुष्पा नाम सुनकर फ्लावर समझे क्या, फायर है मैं. झुकेगा नहीं'

Advertisement

'यह साबित हुआ, डेविड वॉर्नर फायर है'

वीडियो में अल्लू अर्जुन भी दिखाई देते हैं, जिनके फेस पर वॉर्नर का चेहरा लगा होता है. इसी पोस्ट को शेयर करते हुए दिल्ली फ्रेंचाइजी ने कैप्शन में लिखा, 'यह साबित हुआ, डेविड वॉर्नर फायर है.' दरअसल, इससे पहले यही वीडियो वॉर्नर ने खुद ही इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसे दिल्ली टीम ने एडिट करके दोबारा शेयर किया है.

'SRH के खिलाफ मोटिवेशन की जरूरत नहीं'

हैदराबाद वॉर्नर की पुरानी टीम है. वह पिछले सीजन में इसी फ्रेंचाइजी के लिए खेले थे. तब कुछ विवाद के बाद वॉर्नर ने ही सनराइजर्स टीम को छोड़ दिया था. ऐसे में अब उसी पुरानी टीम के खिलाफ रन बरसाकर वॉर्नर खुश नजर आए. उन्होंने कहा कि हमने देखा है कि पहले क्या हुआ था. ऐसे में मुझे मैच में एक्स्ट्रा मोटिवेशन की जरूरत नहीं थी. मैच में जीत हासिल करना ही मेरे लिए सबसे शानदार रहा.

Advertisement

दिल्ली ने सनराइजर्स को 21 रनों से हराया

मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 207 रन बनाए थे. टीम के लिए डेविड वॉर्नर ने 92 और रोवमैन पॉवेल ने 67 रनों की पारी खेली. जवाब में सनराइजर्स टीम 8 विकेट पर 186 रन ही बना सकी और 21 रनों से मैच गंवा दिया. टीम के लिए निकोलस पूरन ने 62 और एडेन मार्करम ने 42 रनों की पारी खेली.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement