
IPL mega auction 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन के लिए बेंगलुरु में जारी मेगा ऑक्शन के पहले दिन 12 फरवरी को खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसा. इस दौरान कुछ खिलाड़ियों की अपनी टीम में वापसी भी हुई है. इन्हीं में शामिल हैं तेज गेंदबाज दीपक चाहर. साथ ही दीपक आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं.
IPL मेगा ऑक्शन की लाइव कवरेज के लिए क्लिक करें...
दीपक चाहर को नीलामी में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने खरीदा है. चेन्नई टीम ने दीपक को खरीदने के लिए बेस प्राइस की 7 गुना ज्यादा कीमत चुकाई है. इसी के साथ दीपक की भी अपनी टीम में वापसी हुई है.
दीपक को खरीदने के लिए तीन टीमों में लगी थी रेस
चेन्नई फ्रेंचाइजी ने दीपक चाहर को 14 करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीदा है. जबकि इस तेज गेंदबाज की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए थी. दीपक को खरीदने के लिए चेन्नई के साथ राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स भी रेस में थी. आखिर में चेन्नई ने सबसे ज्यादा बोली लगाकर अपने स्टार गेंदबाज को वापस टीम में शामिल कर लिया.
दीपक इस बार फिर धोनी के साथ खेलते दिखाई देंगे, लेकिन इस बार उनकी कीमत धोनी से भी ज्यादा होगी. चेन्नई टीम ने धोनी को इस बार 12 करोड़ रुपए में रिटेन किया है. जबकि दीपक को 14 करोड़ में खरीदा है. ऐसे में दीपक को धोनी से 2 करोड़ रुपए ज्यादा मिलेंगे.
आईपीएल में 63 मैच खेलकर 59 विकेट झटके
ऑलराउंडर दीपक चाहर ने चेन्नई के अलावा आईपीएल टीम पुणे सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए भी खेला है. दीपक चाहर ने अब तक आईपीएल में 63 मैच खेले, जिसमें 59 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 7.8 का रहा है. बल्लेबाजी में भी दीपक ने शानदार प्रदर्शन किया है.
गेंदबाजी के साथ शानदार बल्लेबाज भी हैं दीपक
दीपक चाहर ने अब तक टीम इंडिया के लिए भी 7 वनडे और 17 टी20 मैच खेले हैं. आईपीएल के पिछले सीजन में चेन्नई टीम ने खिताब जीता था. तब दीपक चाहर ने गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी से भी कमाल दिखाया था. हाल ही में दीपक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में 54 और 38 रनों की दो बेहतरीन पारियां भी खेली थीं. यह दोनों ही मैच टीम इंडिया ने जीते थे.