Advertisement

IPL 2022: दीपक हुड्डा ने पकड़ा शुभमन गिल का शानदार कैच, ‘दुश्मन’ क्रुणाल पंड्या को लगा लिया गले

गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच सोमवार को हुए मैच में ज़बरदस्त जंग देखने को मिली. लेकिन इसी मैच में दो दुश्मन गले मिलते हुए नज़र आए.

Deepak Hooda, Krunal Pandya Deepak Hooda, Krunal Pandya
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 29 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:39 AM IST
  • दीपक हुड्डा और क्रुणाल पंड्या आईपीएल में मिले गले
  • दीपक ने पकड़ा था शुभमन गिल का शानदार कैच

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच मुकाबला हुआ. लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 158 का स्कोर बनाया, लेकिन मैच में एक खास बात तब हुई जब लखनऊ की टीम फील्डिंग करने उतरी. 

गुजरात को पारी के पहले ही ओवर में झटका लगा और स्टार प्लेयर शुभमन गिल (Shubhman Gill) बिना खाता खोले ही आउट हो गए. दुष्मंथा चमीरा की बॉल पर शुभमन गिल ने प्वाइंट की तरफ शॉट खेला, जहां खड़े दीपक हुड्डा ने उनका कैच पकड़ लिया. 

दीपक हुड्डा ने जैसे ही कैच पकड़ा, उनके पास खड़े क्रुणाल पंड्या ने उन्हें तुरंत गले लगाया. यह सेलिब्रेशन इसलिए भी खास रहा, क्योंकि दीपक हुड्डा और क्रुणाल पंड्या का अपना एक इतिहास रहा है. दोनों की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गई. 

Advertisement

बड़ौदा टीम में आमने-सामने आए थे दोनों

दरअसल, दोनों खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में बड़ौदा टीम से खेलते थे. क्रुणाल पंड्या टीम के कप्तान थे और दीपक हुड्डा उप-कप्तान. लेकिन दोनों के बीच टीम में ऐसी जंग छिड़ी कि दीपक हुड्डा ने बड़ौदा की टीम ही छोड़ दी. 

बड़ौदा टीम का हिस्सा रहते हुए दीपक हुड्डा ने क्रुणाल पंड्या पर बदतमीजी करने का आरोप लगाया था और बायो-बबल छोड़ दिया था. दीपक का आरोप था कि क्रुणाल ने उन्हें करियर खत्म करने की धमकी दी है. इसके बाद उन्होंने बड़ौदा टीम छोड़ने का फैसला लिया था. 

हालांकि, अब दोनों ही आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा हैं. लखनऊ की टीम ने क्रुणाल पंड्या को 8 करोड़ और दीपक हुड्डा को 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. दीपक हुड्डा ने लखनऊ के लिए अपने पहले ही मैच में 55 रन बनाए. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement