Advertisement

Devon Conway IPL 2022: दिल्ली के लिए सिरदर्द बना CSK का ये प्लेयर, बॉलर्स पर जमकर बरसा

आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने एक करोड़ रुपए में डेवोन कॉन्वे को खरीदा था. कॉन्वे पहली बार आईपीएल में भाग ले रहे हैं.

Devon Conway (@IPL) Devon Conway (@IPL)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 09 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:43 AM IST
  • IPL में दिल्ली-चेन्नई के बीच मुकाबला
  • डेवोन कॉन्वे ने खेली शानदार पारी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से हुआ. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में दोनों टीमों के बीच यह टक्कर थी. इस मुकाबले में सीएसके के ओपनर डेवोन कॉन्वे का बल्ला जमकर बोला. किवी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए महज 49 गेंदों में 87 रनों की पारी खेल दी.

Advertisement

कॉन्वे ने अपनी शानदार पारी में सात चौके एवं 5 छक्के उड़ाए. तेज गेंदबाज खलील अहमद ने विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराकर उनकी इस पारी का अंत किया. डेवोन कॉन्वे का मौजूदा आईपीएल में यह लगातार तीसरा अर्धशतक था. इससे पहले कॉन्वे ने सनराइजर्स हैदराबाद (नाबाद 85 रन) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (56 रन) के खिलाफ भी अर्धशतकीय पारियां खेली थीं.

ऋतुराज के साथ की शानदार पार्टनरशिप

डेवोन कॉन्वे ने ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ के साथ पहले विकेट के लिए 10.6 ओवरों में 110 रनों की पार्टनरशिप की. ऋतुराज 33 गेंदों पर 41 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में ऋतुराज ने चार चौके और एक छक्का लगाया. बाद में कॉन्वे ने शिवम दुबे के साथ दूसरे विकेच के लिए 59 रनों की साझेदारी की. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे ने पहले विकेट के लिए 182 रन जोड़े थे. यह आईपीएल 2022 में किसी विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप थी.

Advertisement

दिल्ली को था 209 रनों का टारगेट

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवरों में छह विकेट पर 208 रनों का स्कोर खड़ा किया. डेवोन कॉन्वे ने 87 और ऋतुराज गायकवाड़ ने 41 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा शिवम दुबे ने 32 और एमएस धोनी ने नाबाद 21 रनों का योगदान दिया. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से एनरिक नोर्किया ने सबसे ज्यादा तीन और खलील अहमद ने दो खिलाड़ियों को आउट किया.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement