
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के प्लेयर इविन लुईस ने गुरुवार को धमाल मचा दिया. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम के खिलाफ हारा हुआ मैच पलट दिया. उन्होंने इस आईपीएल सीजन की सबसे तेज फिफ्टी जड़ते हुए लखनऊ को 6 विकेट से मैच जिता दिया.
चेन्नई के खिलाफ मैच में इविन लुईस ने 23 गेंदों पर फिफ्टी (55 रन) जड़ी. यह मौजूदा आईपीएल सीजन की सबसे तेज फिफ्टी रही. इससे पहले इस सीजन की सबसे तेज फिफ्टी राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन और चेन्नई के ओपनर रोबिन उथप्पा ने लगाई. दोनों ने 27 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा.
लुईस-बदोनी के बीच 13 गेंदों पर 40 रनों की पार्टनरशिप
उथप्पा ने यह दूसरी फास्टेस्ट फिफ्टी लखनऊ के खिलाफ इसी मैच में जड़ी थी. वहीं, लुईस ने अपनी अर्धशतकीय पारी में तीन छक्के और 6 चौके जमाए. उनका स्ट्राइक रेट 239.13 का रहा. मैच के आखिर में लुईस ने आयुष बदोनी के साथ मिलकर 13 गेंदों पर नाबाद 40 रनों की पार्टनरशिप की और हारा हुआ मैच जिता दिया. लुईस ने पारी के 19वें ओवर में शिवम दुबे की गेंद पर दो चौके और एक छक्का लगाते हुए 25 रन बनाए थे.
लखनऊ फ्रेंचाइजी ने लुईस को बेस प्राइस पर खरीदा
लखनऊ सुपर जायंट्स ने मेगा ऑक्शन में इविन लुईस को सस्ते में ही खरीद लिया था. वेस्टइंडीज के इस प्लेयर की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए ही थी. उनकी बोली शुरू हुई तो किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी. ऐसे में लखनऊ ने बोली लगाते हुए लुईस को बेस प्राइस पर ही खरीद लिया.
लुईस पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते नजर आए थे. इस ओपनिंग बैटर ने अब तक आईपीएल में 23 मैच खेले, जिसमें 29.36 की औसत से 646 रन बनाए हैं. इस दौरान लुईस ने अब तक 4 फिफ्टी जमाई हैं. उनका बेस्ट स्कोर 65 रन रहा है. आईपीएल में लुईस ने अब तक 36 छक्के और 62 चौके जमाए हैं.
लखनऊ टीम ने 211 रनों का टारगेट चेज किया
मैच में चेन्नई टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 210 रन बनाए थे. मैच में रोबिन उथप्पा ने 27 गेंदों पर 50 और शिवम दुबे ने 30 गेंदों पर 49 रन बनाए थे. जवाब में लखनऊ टीम ने 4 विकेट गंवाकर 211 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया. टीम के लिए क्विंटन डिकॉक ने 45 गेंदों पर 61 और इविन लुईस ने 23 गेंदों पर 55 रनों की नाबाद पारी खेली.