Advertisement

IPL 2022, RCB: कोहली की टीम के लिए खुशखबरी, शादी के बाद टीम से जुड़ा ये स्टार प्लेयर

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने भारतीय मूल की विनी रमन के साथ शादी की है. यही वजह थी कि वे आईपीएल के शुरुआत से ही RCB से नहीं जुड़ सके...

Virat Kohli and Glenn Maxwell (File Photo) Virat Kohli and Glenn Maxwell (File Photo)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 01 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST
  • RCB टीम से जुड़े ग्लेन मैक्सवेल
  • टीम के लिए चौथा मैच खेल सकेंगे

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन के बीच विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. स्टार प्लेयर ग्लेन मैक्सवेल टीम के जुड़ गए हैं. वह शादी के कारण शुरुआती दो मैच नहीं खेल सके थे. हालांकि वह तीसरा मैच भी नहीं खेल पाएंगे. यह जानकारी आरसीबी फ्रेंचाइजी ने खुद दी है.

आरसीबी फ्रेंचाइजी ने ट्वीट करते हुए मैक्सवेल की फोटो शेयर की और कैप्शन के जरिए बताया कि मैक्सवेल टीम के साथ जुड़ गए हैं. साथ ही पोस्ट में लिखा- यह उन लोगों को जवा है, जिन्होंने लाखों कमेंट्स और ट्वीट करके यह सवाल पूछा है कि मैक्सवेल कब आ रहे हैं? आपको यहां देखकर बेहद उत्साहित हैं. चलो शो शुरू करते हैं.

Advertisement

मैक्सवेल ने भारतीय मूल की विनी से शादी की

दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने भारतीय मूल की विनी रमन के साथ रविवार (27 मार्च) को तमिल रीति रिवाज से शादी की है. हालांकि, दोनों ने शादी तो पहले ही कर ली थी, लेकिन इस बार तमिल रीति रिवाज से की है. यही वजह थी कि मैक्सवेल आईपीएल के शुरुआत से ही टीम से नहीं जुड़ सके. आरसीबी फ्रेंचाइजी ने मैक्सवेल को मौजूदा सीजन में 11 करोड़ रुपए के साथ रिटेन किया है.

तीसरा मैच भी नहीं खेल सकेंगे मैक्सवेल

आरसीबी ने आईपीएल 2022 सीजन में दो मैच खेले, जिसमें से एक में जीत दर्ज की है. टीम ने अपना पहला मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ 205 रन बनाने के बावजूद 5 विकेट से गंवा दिया था. इसके बाद दूसरे मैच में वापसी की और कोलकाता नाइट राइडर्स को करीबी मुकाबले में 3 विकेट से शिकस्त दी. अब आरसीबी का अगला मैच 5 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होगा, लेकिन मैक्सवेल क्वारंटीन के चलते यह मैच नहीं खेल सकेंगे.

Advertisement

फ्रेंचाइजी ने बताया कि मैक्सवेल चौथे मैच में सेलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे. मौजूदा सीजन में आरसीबी का चौथा मुकाबला 5 बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ होगा. यह मैच 9 अप्रैल को पुणे के MCA इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

मैक्सवेल 2017 से विनी रमन को डेट कर रहे थे

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल 2017 से विनी को डेट कर रहे थे. मेलबर्न में रहने वाली विनी रमन पेशे से फार्मासिस्ट हैं और एक तमिल परिवार से ताल्लुक रखती हैं. यही कारण है कि शादी तमिल परंपराओं के साथ आयोजित हुई. कुछ दिनों पहले तमिल भाषा में दोनों की शादी का विजिटिंग कार्ड भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.‌

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement