
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में गुरुवार को भी एक शानदार और रोमांचक मैच देखने को मिला. यह मुकाबला विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए 'करो या मरो' का था. इसमें आरसीबी ने ही बाजी मार ली. इस मैच में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स (GT) को 8 विकेट से हराया.
मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ अंदाज में 18 बॉल पर 40 रन जड़ते हुए टीम को मैच जिताया. उनकी इस पारी में उनकी किस्मत का भी बड़ा योगदान रहा है. वह ऐसे कि जब मैक्सवेल क्रीज पर आए थे, तब पहली ही बॉल उनके लेग स्टम्प को छूकर निकल गई थी, जबकि बेल्स नहीं गिरीं. इस वजह से उन्हें जीवनदान मिल गया था.
...इस तरह किस्मत ने दिया मैक्सवेल का साथ
दरअसल, यह आरसीबी की पारी के 15वें ओवर की बात है. गेंदबाजी स्पिनर राशिद खान कर रहे थे. उन्होंने तीसरी बॉल पर आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (44 रन) को कैच आउट कराया. इसके बाद मैक्सवेल नए बैटर के रूप में आए और अपनी पहली ही बॉल पर चूक गए. राशिद की बॉल मैक्सवेल और उनके बैट के बीच में से निकलते हुए लेग स्टम्प को छूते हुए निकल गई. हालांकि यहां बेल्स थोड़ी हिलीं, लाइट भी जली, लेकिन बेल्स गिरी नहीं.
यह पूरा माजरा देख गेंदबाज राशिद समेत बाकी सब भी हैरान रह गए. मैक्सवेल को पता ही नहीं चला क्या हो गया. राशिद ने जश्न मनाया, लेकिन माजरा समझते ही सिर भी पकड़ लिया. इस पूरे वाकये का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ. फैन्स मैक्सवेल को किस्मतवाला तक कह रहे हैं.
बेंगलुरु ने गुजरात को 8 विकेट से हराया
मैच में गुजरात टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 168 रन बनाए थे. टीम के लिए कप्तान हार्दिक पंड्या ने 47 बॉल पर 62 रनों की पारी खेली. आखिर में राशिद ने 6 बॉल पर 19 रन बनाए. जवाब में बेंगलुरु टीम ने 18.4 ओवरों में ही 2 विकेट गंवाकर 170 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया. विराट कोहली ने 54 बॉल पर 73 रनों की पारी खेली.