
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में सोमवार को दो नई टीमों को मुकाबला होना है. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटन्स (GT) की टीमें मुंबई के वॉनखेड़े मैदान में आमने-सामने होंगी. मैच से पहले ही गुजरात टाइटन्स ने अपने उप-कप्तान का ऐलान किया है. अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) को टीम ने उप-कप्तान बनाया है.
टीम की कमान पहले ही हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के हाथ में है और अब उप-कप्तान भी घोषित कर दिया गया है. यानी अगर ग्राउंड पर हार्दिक उपलब्ध नहीं होते हैं या किसी मैच में वह नहीं होते हैं, तो राशिद के हाथ में ही गुजरात टाइटन्स की कमान होगी.
बता दें कि गुजरात टाइटन्स ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले हार्दिक पंड्या, राशिद खान और शुभमन गिल को अपने साथ जोड़ा था. राशिद खान को गुजरात टाइटन्स की ओर से 15 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं.
सोमवार को शाम 7.30 बजे मुंबई के वॉनखेड़े स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत होगी. दोनों टीमों की कमान दो दोस्तों के हाथ में है, हार्दिक पंड्या और केएल राहुल आमने-सामने होंगे. खास बात यह है कि दोनों मैच के बाद अपनी टी-शर्ट भी एक्सचेंज़ करेंगे.
गुजरात टाइटंस स्क्वॉड
ड्राफ्ट किए गए- हार्दिक पांड्या (15 करोड़), राशिद खान (15 करोड़), शुभमन गिल (8 करोड़)
बल्लेबाज/विकेटकीपर- अभिनव सदरंगानी (2.6 करोड़), डेविड मिलर (3 करोड़), ऋद्धिमान साहा (1.9 करोड़), मैथ्यू वेड (2.40 करोड़)
ऑलराउंडर- राहुल तेवतिया (9 करोड़), डोमिनिक ड्रेक्स (1.10 करोड़), जयंत यादव (1.70 करोड़), विजय शंकर (1.40 करोड़), दर्शन नालकंडे (20 लाख), गुरकीरत सिंह मान (50 लाख), साई सुदर्शन (20 लाख)
गेंदबाज- मोहम्मद शमी (6.25 करोड़), लॉकी फर्ग्यूसन (10 करोड़), नूर अहमद (30 लाख), आर साई किशोर (3 करोड़), यश दयाल (3.20 करोड़), अल्जारी जोसेफ (2.40 करोड़), प्रदीप सांगवान (20 लाख), वरुण आरोन (50 लाख)
स्क्वॉड स्ट्रेंथ- 23 (15 भारतीय, 8 विदेशी)