Advertisement

GT Vs LSG IPL 2022: आज कटेगा प्लेऑफ का पहला टिकट, लखनऊ-गुजरात के मैच से प्वाइंट टेबल में मचेगी कैसी हलचल?

गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाले मैच से प्लेऑफ की पहली टीम मिलेगी. इस मैच के नतीजे से प्वाइंट टेबल पर क्या असर पड़ेगा, साथ ही किन टीमों को फायदा-नुकसान होगा. जानिए...

Lucknow Super Giants (@IPL) Lucknow Super Giants (@IPL)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2022,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST
  • आईपीएल 2022 में आज गुजरात-लखनऊ का मैच
  • जीतने वाली टीम पहुंचेगी प्लेऑफ में

इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को प्वाइंट टेबल की टॉप-2 टीम का मैच है. आईपीएल 2022 में पहली बार खेलने वालीं गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स आज जब आमने-सामने होंगी, तब प्लेऑफ में अपनी सीट पक्की करना चाहेंगी. आज का मैच जीतने वाली टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनेगी. 

गुजरात-लखनऊ में कौन मारेगा बाजी?

आईपीएल 2022 में दस टीमों ने हिस्सा लिया और दो नई टीमों (गुजरात-लखनऊ) ने हर किसी को अपने खेल से हैरान कर दिया. एक तरफ हार्दिक पंड्या कप्तान हैं, तो दूसरी ओर केएल राहुल कमान संभाले हुए हैं. 

दोनों टीमों ने अभी तक आईपीएल में 11-11 मैच खेले हैं, इनमें दोनों को 8-8 जीत और 3-3 हार नसीब हुई है. अच्छे नेटरनरेट की वजह से लखनऊ की टीम प्वाइंट टेबल में टॉप पर है. जबकि गुजरात नंबर-2 पर है. हालांकि, यह मुकाबला जीतने वाली टीम के 18 प्वाइंट होंगे, ऐसे में प्लेऑफ का टिकट कट जाएगा. 

इस मैच से दूसरी टीमों पर क्या पड़ेगा असर?

यह मैच दो टॉप टीमों का है, ऐसे में प्वाइंट टेबल में कोई खास बदलाव नहीं होगा. लेकिन जो टीम हारेगी, उसका टॉप-2 से बाहर निकलने का खतरा बढ़ जाएगा. क्योंकि तीसरे नंबर पर मौजूद राजस्थान रॉयल्स और चौथे नंबर पर मौजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास आगे मौका होगा कि वे अपना मैच जीतकर टॉप-2 में एंट्री लें. 

राजस्थान और बेंगलुरु के अभी 14-14 प्वाइंट पाए हुए हैं, ऐसे में उनके पास मौका होगा कि प्लेऑफ के लिए आगे की राह को आसान किया जाए. बेंगलुरु की टीम लगातार इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन करती रही है, ऐसे में अब उसके पास मौका है कि 14 साल के सूखे को खत्म कर अपने नाम पहला खिताब किया जाए. 

Advertisement


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement