Advertisement

Harbhajan Singh: क्रिकेटर से राज्यसभा सांसद बने हरभजन सिंह की नेक पहल, इनके नाम करेंगे सैलरी

हरभजन का क्रिकेटिंग करियर 23 साल का रहा है. फिलहाल वे IPL 2022 सीजन में कमेंट्री कर रहे हैं. हरभजन ने 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले...

Harbhajan singh (File Photo) Harbhajan singh (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST
  • हरभजन का क्रिकेट करियर 23 साल का रहा
  • संन्यास के बाद आम आदमी पार्टी जॉइन की

क्रिकेट से राजनीति में आए ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने एक नेक पहल की है. हाल ही में उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से पंजाब में राज्यसभा सांसद की सीट जीती है. अब किसानों के पक्ष में उतर आए हैं. उन्होंने किसानों के लिए एक नई पहल शुरू की है. इसके बारे में उन्होंने खुद यह जानकारी शेयर की.

Advertisement

41 साल के हरभजन सिंह ने शनिवार (16 अप्रैल) को ट्वीट करते हुए लिखा, 'बतौर राज्यसभा सदस्य, मैं किसानों की बेटियों की पढ़ाई और सामाजिक कामों के लिए अपनी राज्यसभा की सैलेरी देना चाहता हूं. मैं अपने देश को बेहतर बनाने में योगदान देना चाहता हूं और मैं वह सब कुछ करूंगा, जो मैं कर सकता हूं.'

... आखिरकार AAP का दामन थामा

हरभजन सिंह ने पिछले साल 24 दिसंबर को ही क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. इसके बाद उन्हें कई मौकों पर पंजाब में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के साथ देखा गया. तब कयास लगाए जा रहे थे कि भज्जी जल्द ही कांग्रेस या फिर भाजपा में शामिल हो सकते हैं. हालांकि ऐसा नहीं हुआ और उन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया. बताया जाता है कि भज्जी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के करीबी हैं.

Advertisement

हरभजन का क्रिकेटिंग करियर 23 साल का रहा है. फिलहाल वे IPL 2022 सीजन में कमेंट्री कर रहे हैं. दिग्गज स्पिनर रभजन सिंह अपने करियर में 2011 विश्व कप और 2007 टी-20 विश्व कप विजेता टीम के भी सदस्य रहे. उन्होंने 2011 के विश्व कप में 9 विकेट हासिल किए थे और 2007 टी-20 विश्व कप में 7 विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई.

हरभजन ने IPL में भी 163 मैच खेले

पंजाब के जालंधर में जन्मे हरभजन ने अपने शानदार करियर के दौरान 103 टेस्ट में 417 विकेट और 236 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 269 विकेट लिए. इनके अलावा उनके नाम 28 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 25 विकेट भी दर्ज हैं. भज्जी ने IPL में भी 163 मैच खेले, जिसमें 150 विकेट लिए हैं. उन्होंने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के लिए क्रिकेट खेली.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement