
GT vs RR IPL 2022 Final: गुजरात टाइटन्स (GT) ने अपने पहले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन में ही खिताब जीत लिया है. टीम ने यह उपलब्धि हरफनमौला प्लेयर हार्दिक पंड्या की कप्तानी और आशीष नेहरा की कोचिंग में हासिल की है. जीत के बाद कप्तान और कोच दोनों काफी मस्ती के मूड में नजर आए.
IPL 2022 का फाइनल रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इसमें गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. राजस्थान टीम 2008 के बाद पहली बार फाइनल खेल रही थी.
मैच जीतने के बाद बीच मैदान में बनाए गए स्टेज पर बैठकर नेहरा और पंड्या ने एक-दूसरे का इंटरव्यू लिया. इसी दौरान हार्दिक ने नेहरा की जमकर तारीफ की, तो मस्ती-मजाक में कोच ने कहा कि ये झूठ बोल रहा है.
चैम्पियन बनकर नेहरा-पंड्या ने किया एकदूसरे का इंटरव्यू
सबसे पहले नेहरा ने पूछा- कैसी फीलिंग है पंड्या? इस पर हार्दिक ने कहा, 'बहुत बढ़िया, पहले ही सीजन में छक्का मार दिया. इससे बड़ी गर्व की बात और क्या हो सकती है. लोगों ने बोला बैटिंग और बॉलिंग कम है, लेकिन अब ट्रॉफी है, तो सब चलता है.' इसी बीच में नेहरा ने टोकते हुए पूछा- कौन हैं वो लोग.
इसी दौरान हार्दिक ने कहा, 'आपको कैसा लग रहा है. आप पहले इंडियन कोच हो जो IPL ट्रॉफी उठाएगा.' इस पर नेहरा ने कहा कि मुझे यह तो नहीं पता, लेकिन यह इत्तेफाकन ही हुआ है. पर फीलिंग अच्छी है क्योंकि आपकी कप्तानी में टीम ने शानदार प्रदर्शन क्या. यह इतना आसान नहीं था.'
हार्दिक ने की तारीफ, तो नेहरा ने बोल दी ये बात
इसके बाद हार्दिक ने कहा, 'लोगों को बहुत कम यह बात पता है. आशीष नेहरा पहला बंदा है, जो प्रैक्टिस पर जाता है, तो सबकी बैटिंग होने के बाद सामान्य सवाल होता है कि सभी की बैटिंग हो गई है, चलो चलते हैं, मगर नेहरा का सवाल होता है कि कितने 20 मिनट बाकी हैं, चलो दोबारा बैटिंग करो. हमारे शानदार प्रदर्शन का पूरा क्रेडिट नेहरा को जाता है, क्योंकि उन्होंने हर बंदे को दिल से मेहनत कराई है. मैदान पर आकर हर बंदा बोलता है कि मिडिल स्टम्प ही उड़ाउंगा.' बस हार्दिक की इतनी बात सुनकर नेहरा ने कहा- ऐसी कोई बात नहीं है, झूठ बोल रहा है ये.'