Advertisement

GT vs RR IPL 2022 Final: ‘दुनिया की हर टीम के लिए उदाहरण…’, डेब्यू सीजन में चैम्पियन बनने पर क्या बोले कैप्टन हार्दिक पंड्या

IPL 2022 सीजन का फाइनल रविवार को खेला गया, जिसमें गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराया. कप्तान हार्दिक पंड्या प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए...

Hardik Pandya and Natasha (@IPL) Hardik Pandya and Natasha (@IPL)
aajtak.in
  • अहमदाबाद,
  • 30 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:33 AM IST
  • IPL फाइनल में गुजरात टाइटन्स की जीत
  • राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से शिकस्त दी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का चैम्पियन मिल गया है. टूर्नामेंट की नई टीम गुजरात टाइटन्स (GT) ने अपने पहले ही सीजन में खिताब अपने नाम कर लिया है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात टीम ने रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया.

Advertisement

मैच में 30 बॉल पर 34 रन बनाने वाले हार्दिक पंड्या को ही प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला. इस हरफनमौला प्लेयर ने मैच में गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और 17 रन देकर 3 अहम विकेट भी लिए. मैच के बाद हार्दिक ने अपनी बैटिंग-बॉलिंग को लेकर भी बात की.

'एक टीम के रूप में खेलते हैं, तो चमत्कार होते हैं'

हार्दिक ने कहा, 'यह दुनिया की हर एक टीम के लिए सही उदाहरण रहेगा. यदि आप एक टीम के रूप में खेलते हैं और शानदार लोगों के साथ एक बेहतरीन यूनिट बनाते हैं, तो चमत्कार होते हैं. मैंने ज्यादातर देखा है कि टी20 क्रिकेट बल्लेबाजों का खेल है, लेकिन गेंदबाज आपको मैच जिताकर देते हैं. हमने ज्यादातर मैच जीते हैं, लेकिन मैंने हमेशा अपनी कमियों के बारे में बात की और कहा कि यहां से हम किस तरह और बेहतर हो सकते हैं.'

Advertisement

हार्दिक ने कहा, 'मैं 5 खिताब जीतकर खुद को खुशनसीब मानता हूं. यह जीत बेहद खास होने जा रही है, क्योंकि यह एक विरासत है. आने वाली पीढ़ियां इसके बारे में बात करेंगी. हर कोई यह याद करेगा कि यह एक टीम थी जिसने अपना सफर शुरू किया और पहले ही सीजन में खिताब जीत लिया. '

'किसी भी पोजिशन पर खेलने के लिए तैयार हूं'

उन्होंने कहा, 'मैंने अपनी गेंदबाजी पर काफी मेहनत की है. मैं चाह रहा था कि एक अहम मौके पर मैं शानदार प्रदर्शन करूं. मैं बढ़िया लाइन और लेंथ पर गेंदबाज़ी करने का प्रयास कर रहा था और कोशिश कर रहा था कि कम से कम बाउंड्री दूं. मेरे लिए टीम सबसे ऊपर है. मैं टीम के लिए कुछ भी करने को तैयार हूं. किसी भी पोजिशन पर खेलने के लिए तैयार हूं. मैं चाह रहा था नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करूं और टीम के अन्य खिलाड़ियों को खुल कर खेलने का मौका दूं.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement