
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का चैम्पियन मिल गया है. टूर्नामेंट की नई टीम गुजरात टाइटन्स (GT) ने अपने पहले ही सीजन में खिताब अपने नाम कर लिया है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात टीम ने रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया.
मैच में 30 बॉल पर 34 रन बनाने वाले हार्दिक पंड्या को ही प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला. इस हरफनमौला प्लेयर ने मैच में गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और 17 रन देकर 3 अहम विकेट भी लिए. मैच के बाद हार्दिक ने अपनी बैटिंग-बॉलिंग को लेकर भी बात की.
'एक टीम के रूप में खेलते हैं, तो चमत्कार होते हैं'
हार्दिक ने कहा, 'यह दुनिया की हर एक टीम के लिए सही उदाहरण रहेगा. यदि आप एक टीम के रूप में खेलते हैं और शानदार लोगों के साथ एक बेहतरीन यूनिट बनाते हैं, तो चमत्कार होते हैं. मैंने ज्यादातर देखा है कि टी20 क्रिकेट बल्लेबाजों का खेल है, लेकिन गेंदबाज आपको मैच जिताकर देते हैं. हमने ज्यादातर मैच जीते हैं, लेकिन मैंने हमेशा अपनी कमियों के बारे में बात की और कहा कि यहां से हम किस तरह और बेहतर हो सकते हैं.'
हार्दिक ने कहा, 'मैं 5 खिताब जीतकर खुद को खुशनसीब मानता हूं. यह जीत बेहद खास होने जा रही है, क्योंकि यह एक विरासत है. आने वाली पीढ़ियां इसके बारे में बात करेंगी. हर कोई यह याद करेगा कि यह एक टीम थी जिसने अपना सफर शुरू किया और पहले ही सीजन में खिताब जीत लिया. '
'किसी भी पोजिशन पर खेलने के लिए तैयार हूं'
उन्होंने कहा, 'मैंने अपनी गेंदबाजी पर काफी मेहनत की है. मैं चाह रहा था कि एक अहम मौके पर मैं शानदार प्रदर्शन करूं. मैं बढ़िया लाइन और लेंथ पर गेंदबाज़ी करने का प्रयास कर रहा था और कोशिश कर रहा था कि कम से कम बाउंड्री दूं. मेरे लिए टीम सबसे ऊपर है. मैं टीम के लिए कुछ भी करने को तैयार हूं. किसी भी पोजिशन पर खेलने के लिए तैयार हूं. मैं चाह रहा था नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करूं और टीम के अन्य खिलाड़ियों को खुल कर खेलने का मौका दूं.'