Advertisement

Hardik Pandya IPL 2022: हार्दिक पंड्या ने बुलेट थ्रो पर तिलक वर्मा को किया चलता, फिर खुद भी हुए रन आउट

हार्दिक पंड्या ने मुंबई इंडियंस (MI) के बल्लेबाज तिलक वर्मा को बुलेट थ्रो पर रन आउट किया. खास बात यह है कि बैटिंग के दौरान हार्दिक खुद भी रन आउट हो गए.

Hardik Pandya (@IPL) Hardik Pandya (@IPL)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 07 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:32 AM IST
  • गुजरात टाइटन्स को 5 रनों से मिली हार
  • हार्दिक पंड्या ने किया शानदार रन आउट

मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ शुक्रवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में आयोजित मुकाबले में गुजरात टाइटन्स (GT) को पांच रनों से हार का सामना करना पड़ा. गुजरात टाइटन्स की यह 11 मुकाबलों में तीसरी हार रही और वह प्वाइंट्स टेबल में अब भी टॉप पर बनी हुई है. 

गुजरात की हार के बावजूद कप्तान हार्दिक पंड्या सुर्खियों में रहे. दरअसल, हार्दिक ने जहां फील्डिंग के दौरान मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज तिलक वर्मा को शानदार थ्रो पर रन आउट किया. बाद में हार्दिक खुद भी रन आउट हो गए, जो गुजरात टाइटन्स की हार की प्रमुख वजहों में से एक रहा.

Advertisement

मुंबई की पारी के 19वें ओवर में लॉकी फर्ग्युसन की फुलटॉस गेंद पर तिलक वर्मा मिड ऑफ पर शॉट खेलकर एक रन चुराना चाहते थे, मगर वहां मौजूद हार्दिक ने शानदार फील्डिंग का नजारा पेश करते हुए गेंद को नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो मारा और गेंद विकेट्स पर जा लगी. तिलक वर्मा क्रीज में पहुंचने से कुछ इंच दूर रह गए और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा.

रन आउट का वीडियो देखने के लिए क्लिक करें-

ईशान ने किया शानदार थ्रो

अब रन आउट होने की बारी हार्दिक पंड्या की थी. गुजरात टाइटन्स की पारी के 18वें ओवर में रिले मेरेडिथ की गेंद मिलर के बल्ले का किनारा लेकर विकेट्स के पीछे गई, जिसके बाद हार्दिक और डेविड मिलर सिंगल चुराने की कोशिश करते हैं. इसी बीच विकेटकीपर ईशान किशन ने अंडर-आर्म थ्रो किया और हार्दिक पंड्या क्रीज में नहीं पहुंच पाई. खास बात यह है कि रन लेने के लिए ज्यादा उत्सुक हार्दिक ही थे और यदि वह डाइव मारते तो आउट होने से बच सकते थे.

Advertisement

मुंबई इंडियंस की दूसरी जीत

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवरों में छह विकेट पर 177 रन बनाए. टिम डेविड ने  21 गेंदों पर नाबाद 44 रन बनाए, जिसमें 4 छक्के और दो चौके शामिल रहे. इसके अलावा ईशान किशन ने 45 और रोहित शर्मा ने 43 रनों का अहम योगदान दिया. गुजरात टाइटन्स की ओर से राशिद खान ने सबसे ज्यादा दो सफलताएं हासिल कीं. जवाब में गुजरात टाइटन्स निर्धारित ओवरों में 5 विकेट पर 172 रन ही बना सकी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement