Advertisement

Harshal Patel IPL 2022: 'उसने कहा था, मेरी फिक्र मत करना...' बहन के निधन पर हर्षल पटेल का भावुक पोस्ट

रॉयल चैलैंजर्स बेंगलुरु टीम के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने IPL 2022 सीजन में अब तक 5 मैच खेले हैं, जिनमें 6 विकेट झटके हैं. उन्होंने दिवंगत बहन के लिए भावुक पोस्ट शेयर की...

Harshal Patel with Sister (Instagram) Harshal Patel with Sister (Instagram)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 18 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST
  • हर्षल पटेल ने दिवंगत बहन के लिए लिखी पोस्ट
  • कहा- जीवन के हर सुख-दुख में हमेशा याद करूंगा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में रॉयल चैलैंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम के लिए खेल रहे तेज गेंदबाज हर्षल पटेल इन दिनों दर्द से गुजर रहे हैं. यह दर्द है, उनकी बहन के निधन का. हर्षल की बहन अर्चिता पटेल का 9 अप्रैल को ही निधन हुआ था. 

इसके बाद हर्षल कुछ दिनों के लिए IPL बायो-बबल छोड़कर घर गए थे. हालांकि वे अब अपनी आरसीबी टीम से जुड़ चुके हैं. हर्षल पटेल ने अपनी बहन के लिए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखी है. साथ ही बहन के साथ अपनी एक फोटो भी शेयर की है.

Advertisement

'जीवन के सुख-दुख में हमेशा याद करूंगा'

हर्षल पटेल ने लिखा, 'आप हमारे जीवन में सबसे खुशमिजाज और सरल-दयालु स्वभाव की इंसान थीं. आपने बेहद मुश्किल हालात को भी बड़ी सी मुस्कान के साथ फेस किया. यह आपने अपनी आखिरी सांस तक किया. जब भारत आने से पहले मैं आपके साथ हॉस्पिटल में था, तब आपने मुझसे कहा था कि मेरे बारे में ज्यादा मत सोचो और अपने खेल पर ध्यान दो. यही एक वजह थी कि मैं वापस आ सका और पिछली रात को मैदान पर उतर सका.'

उन्होंने लिखा, 'मैं आपको सम्मान देने और याद करने के लिए यही सब कर सकता हूं. मैं हमेशा आगे भी वो सब करूंगा, जिससे आपको मुझ पर गर्व हो. मेरे जीवन में बुरा समय हो या अच्छा, मैं आपको हमेशा याद करूंगा. मैं आपको बहुत प्यार करता हूं.'

Advertisement

हर्षल ने RCB से जुड़कर मैच भी खेला

दरअसल, आरसीबी टीम ने 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच खेला था. इसमें विराट कोहली की आरसीबी टीम को 7 विकेट से जीत मिली थी. इसी मैच के बाद हर्षल पटेल को भी खबर मिली कि उनकी सिस्टर का निधन हो गया. इसी के बाद वे सीधे घर लौट गए थे. इसके बाद वे वापस टीम से भी जुड़ गए और उन्होंने 16 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच भी खेला था.

मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने खरीदा था

IPL 2022 सीजन में हर्षल पटेल ने अब तक 5 मैच खेले हैं, जिनमें 6 विकेट झटके हैं. हर्षल ने पिछले IPL सीजन में आरसीबी के लिए खेलते हुए सबसे ज्यादा 32 विकेट झटके थे और पर्पल कैप भी जीती थी. हर्षल पटेल पिछले सीजन में भी आरसीबी टीम के लिए खेले थे. हालांकि टीम ने उन्हें इस साल के लिए रिटेन नहीं किया था, लेकिन मेगा ऑक्शन में खरीदकर टीम में फिर शामिल कर लिया. हर्षल के लिए आरसीबी ने 10.75 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement