
Harshal Patel, IPL 2022 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मेगा ऑक्शन बेंगलुरु में चल रहा है और शुरुआत से ही खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात हो रही है. अभी तक श्रेयस अय्यर ही 12.75 करोड़ रुपये के साथ सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए हैं लेकिन अगर सैलरी को देखें तो तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को जबरदस्त फायदा हुआ है.
इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ही हर्षल पटेल को खरीदा है, इसके लिए उन्हें 10.75 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े हैं. हर्षल पटेल का बेस प्राइस इस बार 2 करोड़ रुपये था, लेकिन पिछले सीजन में वह सिर्फ 20 लाख रुपये के प्राइस में खेले थे.
यानी पिछले साल वह 20 लाख कमा रहे थे और अब 10.75 करोड़ उनके हाथ में आ गए हैं. यानी हर्षल पटेल की सैलरी में कुल 5275 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
हर्षल पटेल पिछले सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर थे, उन्होंने एक ही सीजन में 32 विकेट लिए थे और अपने नाम सीजन की पर्पल कैप की थी. क्योंकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्हें रिटेन नहीं किया था, इसलिए वह ऑक्शन में गए लेकिन अब फिर वह अपनी टीम में वापस आए हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास अब विराट कोहली (15 करोड़), ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़), हर्षल पटेल (10.75 करोड़), फाफ डू प्लेसिस (7 करोड़), मोहम्मद सिराज (7 करोड़) जैसे खिलाड़ी हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग का ये मेगा ऑक्शन है, इस ऑक्शन से पहले सभी टीमों को कुछ खिलाड़ियों को रिटेन करना था. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को रिटेन किया था.