Advertisement

IPL 2022 Dwane Bravo: IPL में इतिहास रचने से सिर्फ एक कदम दूर ड्वेन ब्रावो, आज कर सकते हैं कमाल

इंडियन प्रीमियर लीग में ड्वेन ब्रावो के पास इतिहास बनाने का मौका होगा. ड्वेन ब्रावो इस लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने से मात्र एक कदम दूर हैं.

Dwayne Bravo (IPL) Dwayne Bravo (IPL)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 31 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST
  • ड्वेन ब्रावो के पास इतिहास रचने का मौका
  • ... चेन्नई का मुकाबला लखनऊ से

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में इतिहास बनाने से सिर्फ एक कदम दूर हैं. लखनऊ के खिलाफ ड्वेन ब्रावो इतिहास रच सकते हैं. आज (गुरुवार)  शाम साढे़ 7 बजे से लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में मुकाबला खेला जाना है. दोनों टीमें इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज करने की कोशिश करेंगी. चेन्नई को कोलकाता के हाथों और लखनऊ को गुजरात के हाथों हार मिली थी. 

Advertisement

कैरेबियाई धुरंधर ड्वेन ब्रावो इस लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में लसिथ मलिंगा के साथ संयुक्त रूप से नंबर-1 पर हैं. ब्रावो को मलिंगा से आगे निकलने के लिए एक विकेट की दरकार है. एक विकेट हासिल करते ही ब्रावो आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. ब्रावो ने 2008 से अब तक 152 IPL मुकाबलों में 170 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं, मलिंगा के नाम 122 मुकाबलों में 170 विकेट हैं. 

IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप - 5 गेंदबाज

लसिथ मलिंगा- 122 मैच, 170 विकेट
ड्वेन ब्रावो- 152 मैच, 170 विकेट
अमित मिश्रा- 154 मैच, 166 विकेट
पीयूष चावला- 165 मैच, 157 विकेट
हरभजन सिंह- 163 मैच, 150

तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा और ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने अपने IPL करियर की शुरुआत एक ही टीम के साथ की थी. ड्वेन ब्रावो इस लीग में  2008 के पहले सीजन से जुड़े हैं, वहीं, मलिंगा ने 2009 में मुंबई के लिए अपना डेब्यू किया था. ब्रावो ने भी मुंबई के साथ ही अपना लीग डेब्यू किया था, जिसके बाद वह 2012 में चेन्नई टीम के साथ जुड़ गए.  ब्रावो की इकोनॉमी 152 IPL मुकाबलों में 8.33 की और एवरेज 24 का है. मलिंगा ने ब्रावो से बेहतर इकोनॉमी (7.14), औसत (19.79) और कम मुकाबलों (122) में 170 विकेट अपने नाम किए हैं. 

Advertisement

इस लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप-10 लिस्ट में 7 भारतीय और 3 विदेशी गेंदबाज शामिल हैं. ब्रावो के बाद मौजूदा समय में एक्टिव खिलाड़ियों में रविचंद्रन अश्विन का नंबर आता है, वह इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं. उनके नाम 168 मुकाबलों में 145 हैं, अश्विन के बाद सुनील नरेन (144), भुवनेश्वर कुमार (143), युजवेंद्र चहल (142), जसप्रीत बुमराह (130) टॉप-10 में शामिल हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement