
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन से आगाज से दो दिन पहले ही महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी से खुद को अलग कर लिया. उन्होंने कप्तानी की डोर रवींद्र जडेजा के हाथों में दे दी है. धोनी हमेशा से अपने चौंकाने वाले निर्णयों के लिए माने जाते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने अनुभवी धोनी की जगह ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को नया कप्तान चुना है. जडेजा के लिए यह रोल आसान नहीं रहने वाला है.
रिटेंशन लिस्ट से ही साफ हो गए थे इरादे
33 वर्षीय रवींद्र जडेजा का उनके करियर में बतौर कप्तान यह पहला टूर्नामेंट होगा. जडेजा का चेन्नई की टीम में बतौर पहले खिलाड़ी के तौर पर रिटेन होना ही अपने आप में एक बड़ा संकेत था. नवंबर की रिटेंशन लिस्ट में ही चेन्नई सुपर किंग्स और महेंद्र सिंह धोनी की मंशा सामने नजर आ गई थी. जडेजा के लिए आईपीएल में एक ऐसी टीम की कप्तानी करना जो 4 बार खिताब जीत चुकी हो, बिल्कुल आसान नहीं होने वाला है. यह बतौर कप्तान जडेजा का पहला ही एसाइनमेंट है.
IPL की गत-विजेता टीम के लिए महेंद्र सिंह धोनी का उत्तराधिकारी चुनना आसान नहीं रहा है. अब तक सुरेश रैना को धोनी के अलावा चेन्नई के कप्तान के रूप में देखा जा रहा था, लेकिन मेगा ऑक्शन में उनके अनसोल्ड रहना रवींद्र जडेजा के लिए एक बड़े टूर्नामेंट में एक बड़ा मौका दे गया. धोनी की जगह टीम की कमान संभालना जडेजा के लिए आसान नहीं रहेगा. चेन्नई लीग की सबसे सफल टीमों में से एक मानी जाती है, ऐसे में जडेजा पर अब अतिरिक्त जिम्मेदारियां भी सामने होंगी.
रवींद्र जडेजा के लिए आसान राह नहीं
चेन्नई धोनी के नेतृत्व में 12 सीजन में से 10 बार प्लेऑफ में जगह बनाई, 9 बार उसने फाइनल खेला और 4 बार खिताब अपने नाम किया, साथ ही साथ चेन्नई दो बार चैम्पियंस लीग का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रही. शुरुआती मुकाबलों में चेन्नई के पास दीपक चाहर और मोईन अली जैसे खिलाड़ी मौजूद नहीं होंगे, ऐेसे में रवींद्र जडेजा के पास इस सीजन की शानदार शुरुआत के साथ आगे आने वाले मुकाबलों के मोमेंटम बरकरार रखने की भी चुनौती होगी.
पिछले 2-3 सीजन में जडेजा ने बल्ले से चेन्नई के लिए शानदार खेल दिखाया है, अब उनकी यह जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. हालांकि रवींद्र जडेजा के पास महेंद्र सिंह धोनी के रूप में एक अस्त्र इस सीजन मैदान पर मौजूद रहेगा जो उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. लेकिन शुरुआती कुछ मुकाबले ही जडेजा की शैली, उनका खेल और टीम में मौजूद चुनौतियों को उनके सामने रख देंगे.
बतौर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 2012 से अभी तक 146 मुकाबले खेल चुके हैं. जडेजा ने चेन्नई के लिए 137 के स्ट्राइक रेट से 1480 रन बनाए हैं. जडेजा के नाम दो हाफ सेंचुरी हैं. वहीं, गेंदबजी में जडेजा के नाम 146 मुकाबलों मे 109 विकेट शामिल हैं. वह चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं. ड्वेन ब्रावो के नाम 138 और अश्विन के नाम 120 विकेट हैं.