Advertisement

IPL 2022, Kuldeep Yadav: कुलदीप यादव का 'बदलापुर', जिस टीम ने पिछले सीजन में नहीं दिए थे मौके उसी पर कहर बनकर टूटे

दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए कुलदीप यादव ने अब तक आईपीएल में 10 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. अपने प्रदर्शन से वह पर्पल कैप की रेस में भी नजर आ रहे हैं.

Kuldeep Yadav (IPL) Kuldeep Yadav (IPL)
सौरभ आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST
  • कुलदीप ने कोलकाता के खिलाफ झटके 4 विकेट
  • आईपीएल 2022 में अब तक कुल 10 विकेट
  • कुलदीप का लगातार शानदार प्रदर्शन

2019 विश्व कप से पहले भारतीय टीम के लेफ्ट आर्म चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को लेकर तरह-तरह की बातें कही जा रही थीं. टीम मैनेजेंट का उन पर भरोसा काफी कम होने लगा था. इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ ही आईपीएल में भी कोलकाता नाइट राइडर्स को वह सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती के अलावा एक अतिरिक्त गेंदबाज या बोझ की तरह रहे. कोलकाता के खिलाफ उमेश यादव का हवाई कैच लपकने के बाद कुलदीप यादव का जो रिएक्शन था, वह इन्हीं सारी बातों की एक खुन्नस थी. 

Advertisement

सेलेब्रेशन में निकाली खुन्नस!

यह खुन्नस अपनी ही गेंद पर एक बल्लेबाज को मुश्किल कैच आउट करने की नहीं थी, कुलदीप का चीखना, जश्न मनाना पिछले ढाई साल में कही गई हर उस बात का जवाब था जो उन पर कही गई, थोपी गई. 2017 में अपने डेब्यू से लेकर 2019 विश्व कप तक कुलदीप यादव का प्रदर्शन शानदार रहा, जिसके बाद एक-दो मुकाबलों के बुरे प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम मैनेजमेंट अन्य विकल्पों की तरफ देखने लगा था, कुछ ऐसा ही आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स मैनेजमेंट ने भी किया. 

पिछले दो-तीन वर्षों में कुलदीप यादव को बहुत कम मुकाबले खेलने को मिले. भारतीय टीम के साथ कोलकाता के लिए आईपीएल में भी वह लगातार बेंच पर ही नजर आए. कुलदीप ने 2019 अगस्त के बाद महज 16 इंटरनेशनल मुकाबले खेले वहीं, लीग में भी उन्हें 8-10 मुकाबलों में उतरने को मिला. लगातार बेंच में रहने के बाद कुलदीप यादव का खुद पर भरोसा और उनके करियर पर सवालिया निशान नजर आने लगे थे. 

Advertisement

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ब्रेबोर्न स्टेडिय में कुलदीप यादव के यह 4 विकेट अभी यह साबित करते हैं कि टीमों को उन्हें सिर्फ आत्मविश्वास देने की जरूरत है. अब तक वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए 4 मुकाबलों में 10 विकेट अपने नाम कर चुके हैं, और वह पर्पल कैप की रेस में भी सामने नजर आ रहे हैं. कुलदीप ने अपने चौथे ओवर में 4 गेंदों में 3 विकेट लेकर ठीक ऐसा ही साबित किया है. कुलदीप का उमेश यादव का विकेट लेने के बाद रिएक्शन उनके अंदर के भरे गुस्से को भी सामने जाहिर करता है. 

IPL 2022 में कुलदीप यादव अब तक

बनाम मुंबई, 18 रन देकर 3 विकेट
बनाम गुजरात, 32 रन देकर 1 विकेट
बनाम लखनऊ, 31 रन देकर 2 विकेट
बनाम कोलकाता, 35 रन देकर 4 विकेट

अब तक कुलदीप यादव ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 18 रन देकर 3 विकेट, गुजरात टाइटंस के खिलाफ 32 रन देकर 1 विकेट, लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 31 रन देकर 2 विकेट और कोलकाता के खिलाफ 35 रन देकर 4 विकेट हासिल कर चुके हैं. कुलदीप थोड़े महंगे जरूर साबित हो रहे हैं, पर लगातार विकेट निकालने की वजह से दिल्ली को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा किया. कुलदीप के साथ-साथ युजवेंद्र चहल के प्रदर्शन में निरंतरता देख भारतीय टीम फैन्स भी खासे खुश दिखाई दे रहे हैं. 

Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स टीम मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों को खुलकर खेलने की आजादी दे रखी है, ऐसा सिर्फ कुलदीप यादव के खेल से ही नहीं, बल्कि पृथ्वी शॉ की बल्लेबाजी देखते हुए भी नजर आता है. कुलदीप के प्रदर्शन में निरंतरता का यह भी एक बड़ा कारण है. निश्चित तौर पर आगे आने वाले मौकों पर बदला हुआ भारतीय टीम मैनेजमेंट भी कुलदीप यादव को लेकर बदली हुई रणनीति के साथ उनके रोल पर विचार करेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement