Advertisement

IPL 2022, Gautam Gambhir: IPL में विराट कोहली से क्यों हुई थी लड़ाई? गौतम गंभीर ने बताया कारण

साल 2013 में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए मुकाबले में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच जमकर बहस हुई थी.

Gautam Gambhir with Virat Kohli (IPL) Gautam Gambhir with Virat Kohli (IPL)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST
  • विराट कोहली के साथ विवाद को गंभीर ने किया याद
  • साल 2013 में दोनों के बीच हुई थी बहस

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मेंटर की भूमिका निभाने वाले दो बार के IPL चैम्पियन कप्तान गौतम गंभीर ने साल 2013 में हुए विराट कोहली के साथ विवाद को एक बातचीत के दौरान याद किया है. दरअसल, दिल्ली के दोनों खिलाड़ियों के बीच IPL मुकाबले के दौरान मैदान पर कहासुनी हुई थी.

जिसका बचाव दिल्ली रणजी टीम के ही साथी रजत भाटिया ने किया था. उस वक्त गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे और विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए पहले सीजन में कप्तानी कर रहे थे. 

Advertisement

गंभीर ने कहा उन्हें प्रतिस्पर्धा पसंद

लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मेंटर गौतम गंभीर ने उस वाकये को याद करते हुए कहा कि उस वक्त दोनों खिलाड़ियों के बीच कोई भी निजी टिप्पणी नहीं हुई थी. गौतम गंभीर ने कहा, 'अक्सर होता है, मैं इसके साथ बिल्कुल ठीक हूं, मुझे यह पसंद है. मुझे वह प्रतियोगिता पसंद है, मुझे ऐसे लोग पसंद हैं जो प्रतिस्पर्धी हों. एमएस धोनी अपने तरीके से एक प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी हैं, विराट अपने तरीके से एक प्रतियोगी हैं. कभी-कभी जब आप टीम का नेतृत्व कर रहे होते हैं, तो आपको ऐसा करना पड़ता है.' 

कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए इस मुकाबले में RCB ने KKR को 8 विकेट से हराया था. विराट कोहली इस मुकाबले में 27 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए थे. विराट कोहली के विकेट के बाद दोनों कप्तानों के बीच आपस में बहस हो गई जिसके बाद कोलकाता के ही ऑल राउंडर रजत भाटिया ने आकर उनको एक दूसरे से दूर किया था. गौतम गंभीर ने इस मामले को याद कर कहा कि हमारे बीच उस वक्त कुछ भी पर्सनल नहीं था और न ही अभी कुछ है. 

Advertisement

कोलकाता के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने कहा, 'इसलिए हमारे बीच कुछ भी पर्सनल नहीं था, न ही कभी होगा. बतौर कप्तान आपको कभी-कभी आप निजी रिश्तों के बारे में नहीं सोच रहे होते हैं, सिर्फ आप टीम के कप्तान हैं तभी आपको यह करना होता है.' कोहली ने पिछले साल RCB की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था, वहीं गंभीर मौजूदा वक्त में लखनऊ के साथ बतौर मेंटर जुड़े हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement