
आईपीएल के मौजूदा सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के विकेटकीपर शेल्डन जैक्सन ने प्रभावित किया हैं. वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मुकाबले में भी शानदार कैच पकड़कर दोबारा सोशल मीडिया पर छा गए. इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्होंने रॉबिन उथप्पा की स्टंपिंग पर खूब तारीफ पाई थी
RCB के खिलाफ 18वें ओवर में शेल्डन जैक्सन ने शेरफेन रदरफोर्ड का कैच पकड़कर मुकाबले को और रोमांचक बनाने में मदद की. बेंगलुरु को आखिरी 3 ओवरों में 24 रनों की दरकार थी. टिम साउदी लगातार बल्लेबाजों को तंग कर रहे थे. उनकी गेंदबाजी में बल्लेबाज लगातार संघर्ष करते नजर आ रहे थे. ऐसे में रदरफोर्ड ऑफ स्टंप की एक गेंद को पुल करने की कोशिश में अपना विकेट गंवा बैठे.
... ऐसे पकड़ा रदरफोर्ड का कैच
ऑलराउंडर रदरफोर्ड ने टिम साउदी की 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर पुल शॉट खेलने की कोशिश की, जिसके बाद गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेट के पीछे शेल्डन जैक्सन के बाईं ओर चली गई. शेल्डन ने इस मुश्किल कैच को अपनी उल्टी दिशा (बाईं) ओर डाइव लगाते हुए कैच किया. शेल्डन के इस मुश्किल कैच के बाद कोलकाता के पास मुकाबले में वापसी का एक और मौका बना. शेल्डन अपने इस कैच के बाद एक बार फिर से सोशल मीडिया ट्रेंड बन गए.
विकेटकीपर शेल्डन जैक्सन ने विकेट के पीछे तो शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन वह अब तक बल्ले से कोई खास कमाल नहीं कर पाए हैं. RCB के खिलाफ वह पहली गेंद पर ही वानिंदु हसारंगा का शिकार बने. हसारंगा ने शेल्डन जैक्सन को पहली गेंद पर ही क्लीन बोल्ड किया. विकेट के पीछे शानदार खेल दिखाने वाले शेल्डन ढेरों रन बनाने में माहिर हैं. कोलकाता के फैन्स को अब उनसे बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.