
बेंगलुरु के खिलाफ हार के बाद एक बार फिर से कोलकाता नाइट राइडर्स की गाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में वापसी कर चुकी है. पंजाब के खिलाफ कोलकाता ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. कोलकाता के लिए इस मुकाबले के हीरो आंद्रे रसेल और उमेश यादव रहे. आंद्रे रसेल की खराब गेंदबाजी की बदौलत ही कोलकाता ने RCB के खिलाफ अपना मुकाबला गंवाया था. उन्होंने नाबाद 70 रनों की तूफानी पारी खेल कोलकाता को तीसरे मुकाबले में दूसरी जीत दिलाई. उन्होंने अपनी हाफ सेंचुरी 27 गेंदों में जड़ी.
पंजाब की खराब शुरुआत
पंजाब किंग्स की शुरुआत खराब रही. कोलकाता के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर ही कप्तान मयंक अग्रवाल का विकेट निकालकर कोलकाता को एक बार फिर से पावरप्ले में शानदार शुरुआत दिलाई थी. हालांकि पहले विकेट के बाद पंजाब की पारी भानुका राजपक्षे और शिखर धवन ने संभालने की कोशिश की, लेकिन भानुका राजपक्षे की अति-आक्रामकता ने उन्हें सिर्फ 9 गेंद ही विकेट पर टिकने दिया.
भानुका ने दिखाई ताकत
श्रीलंकाई विकेटकीपर बल्लेबाज भानुका राजपक्षे ने सिर्फ 9 गेंदें खेली और 3 चौके और 3 छक्के के साथ 31 रन जड़ दिए. चौथे ओवर में वह भी चलते बने. इस विकेट के बाद पंजाब के बल्लेबाज लंबी साझेदारी करने में नाकाम रहे और एक के बाद एक जल्दी-जल्दी विकेट गिरते रहे. कोलकाता के लिए उमेश यादव ने 4 ओवरों में 1 मेडन के साथ 23 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. पंजाब के लिए वापसी कर रहे कैगिसो रबाडा ने बल्ले से 4 चौके और 1 छक्के के साथ 25 रन बनाकर पंजाब का स्कोर सम्मानजनक हालात (137) में पहुंचाया.
रबाडा की पंजाब के लिए शानदार शुरुआत
बल्ले के बाद गेंद से भी कैगिसो रबाडा ने शानदार शुरुआत की. उन्होंने अपने पहले ही ओवर में अजिंक्य रहाणे को ओडियन स्मिथ के हाथो कैच आउट करवाकर कोलकाता को पहला झटका दिया. इसके बाद लेग स्पिनर राहुल चाहर ने अपने एक ही ओवर में दो विकेट झटककर कोलकाता को भी बैकफुट पर ढकेल दिया. राहुल ने अपने पहले ही ओवर में आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे श्रेयस अय्यर (26) रन पर और नीतीश राणा को पहली गेंद पर बिना कोई रन बनाए आउट किया और कोलकाता का स्कोर 7 ओवरों में 4 विकेट पर 51 रन हो गया.
आंद्रे रसेल के तूफान में उड़ी पंजाब टीम
कोलकाता के 4 विकेट गिर जाने के बाद आंद्र रसेल ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से कोलकाता की पारी संभालते हुए जीत की ओर अग्रसर किया. उन्होंने अपने हमवतन ओडियन स्मिथ के एक ओवर में तीन छक्के और एक चौका जड़कर 24 रन (1 वाइड) बटोरे और दबाव पूरी तरह से पंजाब की तरफ मोड़ दिया. ओडियन स्मिथ ने इस ओवर में कुल 30 रन खर्च किए जिससे मुकाबले का रुख पूरी तरह से कोलकाता के पाले में हो गया. आंद्रे रसेल ने 31 गेंदों में नाबाद 70 रनों की पारी खेली.
ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की इस पारी से कोलकाता के को-ऑनर शाहरुख खान भी खुश नजर आए. कोलकाता और पंजाब के खिलाफ मुकाबले के बाद उन्होंने एक ट्वीट करते हुए आंद्र रसेल, उमेश यादव की तारीफ करते हुए कोलकाता की टीम को जीत के लिए बधाई दी.
उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ पारी में 2 चौके और 8 छक्के जड़े. आंद्र रसेल ने कोलकाता को लगातार 2 छक्के जड़कर जीत दिलाई. साथ ही उन्होंने सैम बिलिंग्स (24) के साथ मिलकर 90 रनोंं की साझेदारी की.
कोलकाता को अपना अगला मुकाबला 6 अप्रैल को मुंबई के खिलाफ पुणे में खेलना है. वहीं, पंजाब अपने अगले मुकाबले में रविवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में चेन्नई से मुकाबला लेगी. उमेश यादव ने इस मुकाबले में 4 विकेट अपने नाम कर पर्पल कैप अपने नाम कर ली है.