
4 अप्रैल... साल 2013. मुकाबला था मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच. इस मैच में टॉस के वक्त टीम में बदलाव के बारे में बात करते हुए जसप्रीत बुमराह का नाम लिया गया. इसी मुकाबले में बुमराह ने अपना आईपीएल डेब्यू किया और अपने एक्शन और अपनी पेस के साथ सटीक लेंथ से पूरे सीजन के लिए चर्चा का विषय बन गए. पहले मुकाबले से लेकर हाल ही में राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले तक बुमराह ने वही धार, पेस, और लेंथ निरंतर बरकरार रखी है.
साल 2013 में किया आईपीएल डेब्यू
रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ 2013 में डेब्यू करने वाले जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले ही ओवर विराट कोहली का विकेट निकालकर सभी को चौंकाया था. जिसके बाद उन्होंने अपने अगले ओवर में मयंक अग्रवाल और पारी के 13वें ओवर में करुण नायर को आउट कर अपने पहले ही मुकाबले में 3 विकेट अपने नाम कर लिए. बुमराह ने अपने पहले आईपीएल मुकाबले में 4 ओवरों में 32 रन देकर 3 विकेट झटके.
आईपीएल में खेलते हुए जसप्रीत बुमराह को 9 साल हो गए हैं, साल 2022 का 15वां सीजन उनका 10वां आईपीएल है, लगातार निरंतर प्रदर्शन जसप्रीत बुमराह लीग के साथ-साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में भी महानतम गेंदबाजों की श्रेणी में खड़ा करता है. एक अलग एक्शन के साथ गेंदबाजी करने वाले बुमराह यॉर्कर के साथ-साथ सटीक लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करने में माहिर हैं.
डेब्यू के बाद से लगातार शानदार प्रदर्शन
अपने इस प्रदर्शन के बाद वह लगातार मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे और ठीक 3 साल बाद उन्हें भारतीय टीम में इंटरनेशनल डेब्यू करने का भी मौका मिला. बुमराह ने जनवरी 2016 में भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना वनडे और टी-20 डेब्यू किया, जिसके बाद अब तक वह भारतीय गेंदबाजी की सबसे अहम कड़ी बन गए हैं. भारतीय गेंदबाजी अब उन्हीं के इर्द-गिर्द घूमती है. 2018 में उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने का भी मौका मिला.
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अब तक मुंबई इंडियंस के लिए 108 मुकाबलों में 133 विकेट हासिल किए हैं. वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 303 विकेट हो गए हैं. बुमराह ने 29 टेस्ट में 123 विकेट, 70 वनडे में 113 विकेट और टी-20 इंटरनेशनल में 57 मुकाबलों मं 67 विकेट हासिल किए हैं.