Advertisement

IPL 2022, Mumbai Indians: अपने गेंदबाजों पर बरसे शेन बॉन्ड, बोले- इस सुधार की जरूरत तभी दिखेगा बदलाव

मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड ने अपनी ही टीम की गेंदबाजी पर कुछ सवाल खड़े किए हैं. मुंबई इंडियंस को कोलकाता के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था.

Shane Bond (Getty) Shane Bond (Getty)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 08 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST
  • शेन बॉन्ड ने मुंबई के गेंदबाजों पर खड़े किए सवाल
  • मुंबई को खराब गेंदबाजी की वजह से मिली 3 मुकाबलों में हार

मुंबई इंडियंस (MI) की टीम आईपीएल के 15वें सीजन में अपने शुरुआती 3 मुकाबले गंवा चुकी है. शनिवार को पुणे में होने वाले बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले से पहले मुंबई के गेंदबाजी कोच शेन बाॉन्ड ने बड़ा बयान दिया है. बॉन्ड ने अपनी टीम के गेंदबाजों पर ही सवाल खड़े किए हैं. कोलकाता के खिलाफ मुंबई को करारी हार का सामना करना पड़ा था. 

Advertisement

अपने जमाने के मशहूर तेज गेंदबाजों में शुमार शेन बॉड ने कहा है कि मुंबई के गेंदबाज दबाव में बिखरे हुए नजर आते हैं. उन्होंने कहा, 'आप आखिरी गेम को देखें, पहले 10 ओवर शानदार रहे. जिसके बाद हम कुछ ओवरों में ही खेल से बाहर हो गए. यह हमारे लिए छोटा सा पैटर्न रहा है कि हमने कुछ बहुत अच्छा काम किया है. हमने कई बड़े खिलाड़ियों को आउट किया, लेकिन जब खेल संतुलन में होता है, तब हम 20 रन का एक ओवर की गलती कर बैठते हैं.' 

शेन बॉन्ड ने इस समस्या से निजात पाने के बारे में भी एक सुझाव सामने रखा है. बॉन्ड ने कहा, ' इसे ठीक करना काफी आसान है. अगर हम अपनी योजनाओं पर टिके रहते हैं और उसी मुताबिक गेंदबाजी करते है तो मुझे लगता है कि आप  बदलाव देखेंगे.' कोलकाता के खिलाफ गेंदबाज डैनियल सैम्स ने एक ओवर में 35 रन खर्च किए थे. 

Advertisement

कोलकाता के खिलाफ मुंबई के गेंदबाजों ने कोलकाता को कड़ी टक्कर दी थी, लेकिन कमिंस की धुआंधार बल्लेबाजी ने कोलकाता को मुंबई के खिलाफ जीत दिलाई. बॉन्ड ने कोलकाता के खिलाफ मुंबई के गेंदबाजों की तारीफ भी की, लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि एक-दो ओवरों के खेल ने उनके हाथ से मुकाबला छीन लिया. मुंबई इंडियंस को अपना अगला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलना है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement