
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन से पहले जमकर मेहनत करते हुए नजर आ रहे हैं. रोहित शर्मा की बल्लेबाजी प्रैक्टिस का एक वीडियो मुंबई इंडियंस टीम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में रोहित शर्मा जमकर तैयारियों में जुटे हुए हैं. अभी तक 5 बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीत चुके रोहित शर्मा IPL के सबसे सफल कप्तान माने जाते हैं.
हेलीकॉप्टर शॉट की प्रैक्टिस कर रहे हैं रोहित
मुंबई ने अपना आखिरी लीग खिताब साल 2020 में UAE में खेले गए टूर्नामेंट दिल्ली कैपिटल्स को हराकर जीता था. मुंबई ने 2019 और 2020 में लगातार 2 बार IPL खिताब अपने नाम किया था. एक बार फिर से मुंबई इंडियंस अपनी ट्रॉफी कैबिनेट में बढ़ोतरी के लिए मैदान में उतरेगी. जिसके लिए मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा अपनी बल्लेबाजी में लॉफ्टेड शॉट से लेकर, कवर ड्राइव, स्कावयर कट और हेलीकॉप्टर शॉट की प्रैक्टिस भी करते नजर आ रहे हैं.
मुंबई इंडियंस ने इस वीडियो को फैन्स की डिमांड बताते हुए पोस्ट किया है. रोहित शर्मा ने हाल ही में भारतीय टीम के कप्तान के रूप में एक सफल सीजन का अंत किया है. टी-20 विश्व कप के बाद से रोहित शर्मा ने 14 मुकाबलों में टीम इंडिया की कमान संभाली थी जिसमें उन्होंने सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की. हालांकि उनका बल्ला कोई खास पारी नहीं खेल पाया जिससे उनके फैन्स को थोड़ी निराशा का सामना करना पड़ा.
कप्तान रोहित शर्मा IPL में अभी तक 213 मुकाबले खेल चुके हैं, रोहित ने 208 पारियों में 31.17 की औसत से 5611 रन बनाए हैं. उनके नाम लीग में एक शतक और 40 अर्द्धशतक हैं. रोहित ने कोलकाता के खिलाफ शतक जड़ा था. मुंबई के फैंस को रोहित की कप्तानी के साथ उनके बड़ी पारी देखने की भी उम्मीद रहेगी. मुंबई को अपने अभियान की शुरुआत 27 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली के खिलाफ मुकाबले से करनी है.