
आईपीएल के 15वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को मिली पहली जीत के बाद मुंबई इंडियंस (MI) के फैन्स भी अपनी टीम को जीतते देखना चाहते हैं. मुंबई इंडियंस ने अब तक इस सीजन में अपने सभी चारों मुकाबले गंवाए हैं. मुंबई इंडियंस की टीम बुधवार शाम 7:30 बजे पुणे में पंजाब किंग्स के खिलाफ उतरेगी.
एक बदलाव के साथ उतर सकती है मुंबई
मौजूदा सीजन में मध्यक्रम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी उसकी सबसे बड़ी कमजोरी के रूप में सामने नजर आई है. हालांकि सूर्यकुमार यादव की वापसी के बाद मुंबई की टीम मध्यक्रम में थोड़ी मजबूत जरूर हुई है, लेकिन गेंदबाजी में अभी भी उसे जसप्रीत बुमराह का साथ निभाने के लिए एक मैच विनर गेंदबाज की तलाश है. बुमराह के साथ मौजूदा टीम में स्पिनर मुरुगन अश्विन का रोल काफी अहम माना जा रहा है. वहीं, बेंगलुरु के खिलाफ उतरने वाले जयदेव उनादकट पंजाब के खिलाफ भी खेलते दिख सकते हैं.
बेंगलुरु के खिलाफ उनादकट ने 4 ओवरों में 30 रन देकर 1 विकेट निकाला था, ऐसे में मुंबई इंडियंस की टीम इस मुकाबले में भी उन्हीं के साथ उतर सकती है. मुंबई इंडियंस गेंदबाजी को और मजबूत करने के लिए ऑलराउंडर फैबियन एलन को रमनदीप की जगह मौका दे सकती है. वहीं, पंजाब किंग्स को गुजरात के खिलाफ करीबी हार का सामना करना पड़ा था.
पंजाब के मध्यक्रम ने अब तक शानदार खेल दिखाया है, वहीं गेंदबाजी में भी कागजों पर यह टीम मजबूत नजर आ रही है. पंजाब किंग्स की टीम से किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नजर नहीं आ रही है. पंजाब अपने पुराने फॉर्मुले - 4 गेंदबाज और 2 ऑलराउंडर के साथ उतर सकता है. जॉनी बेयरस्टो ने पंजाब के लिए गुजरात के खिलाफ डेब्यू किया था. बेयरस्टो से इस मुकाबले में एक बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी.
संभावित प्लेइंग इलेवन-
पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो (कीपर), लियाम लिविंग्सटन, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह
मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (कीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, कीरोन पोलार्ड, फैबियन ऐलन, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, बासिल थंपी, जयदेव उनादकट